धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
‘वर्तमान परिपेक्ष्य में महिलाओं की दशा और दिशा’ विषय पर विचार-संगोष्ठि का किया आयोजन
हरियाणा नवयुवक कला संगम एवं जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ‘वर्तमान परिपेक्ष्य में महिलाओं की दशा और दिशा’ विषय पर विचार-संगोष्ठि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि देश व समाज के विकास में महिलाओं ने अहम योगदान दिया है। आज महिलाओं ने असीम साहस, संघर्ष, मेहनत और त्याग के बलबूते हर क्षेत्र में उल्लेखनीय स्थान हासिल कर चुकी हैं। समाजसेविका श्रीमती शन्कुतला चौधरी ने कहा कि बेटियां हमारी आन-बान और शान हैं। हमें कन्या-भू्रण हत्या के खिलाफ आवाज बुलन्द करनी होगी और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को धरातल पर उतारना होगा। संस्था के महासचिव डॉ. प्रवीण चौधरी ने कहा कि वेद-पुराणों में नारी की महिमा का अपार उल्लेख है। मनुस्मृति कहती है कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। इसलिए, हमें नारी का पूरा सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने कहा कि जिस देश व समाज की महिलाएं जितनी सशक्त होंती हैं, वह देश व समाज उतना ही अग्रणी एवं सशक्त होता है। संगोष्ठि में मनीषा, सुनीता, कोमल, रवीना, शालिनी, नीतू, पुष्पा आदि प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने विचार रखे। उत्कृष्ट विचार रखने वाली प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रदीप सिवाच, राजकुमार, प्रियन्का, जितेन्द्र गिरधर आदि सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।