रोहतक जिले के गरीब, बेरोजगार एवं जरूरतमंद लोगों के लिए खुला आमंत्रण
**********
कौशलता विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, रोहतक में 15 से 40 वर्ष की आयु के निरक्षर, अल्पशिक्षित, गरीब, बेरोजगार एवं जरूरतमंद लोगों को रोजगारदायक व्यावसायिक प्रशिक्षण (कोर्स) करवाए जा रहे हैं। इनका लाभ लेने के लिए रोहतक जिले के गरीब, बेरोजगार एवं जरूरतमंद लोगों को खुला आमंत्रण है। प्रशिक्षणार्थी नियमित रूप से मात्र 2 घण्टे प्रशिक्षण लेकर सहज कौशलता प्राप्त कर सकता है और रोजगार/स्वरोजगार अपनाकर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त हो सकता है। इस समय संस्थान में ब्यूटीशियन (4.5 माह), फैशन डिजायनिंग (6 माह), लेदर प्रोडक्टस (5 माह), फर्नीचर मेकिंग (3 माह), डिजीटल फोटोग्राफी (1.5 माह), विडियोग्राफी (1.5 माह), कम्प्यूटर एप्लीकेशन (5 माह) आदि कोर्स की कुछ सीटें उपलब्ध हैं। प्रशिक्षणार्थियों की सुविधा के लिए जिला रोहतक के किसी भी गाँव अथवा कॉलोनी में संस्थान की तरफ से व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र भी खोला जा सकता है। यदि आप ये कोर्स करना अथवा करवाना चाहते हैं तो वाट्सअप नंबर 9416629889 पर अपने पूरे नाम व पते के साथ अनुरोध भेज सकते हैं। यदि संभव हो पाया तो आपके गाँव अथवा कॉलोनी में व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र खोलने का प्रयास किया जायेगा।
नोट:-
1. यदि आपके पास उपर्युक्त कोर्स का मान्यता प्राप्त डिप्लोमा/डिग्री है तो अनुदेशक/अनुदेशिका के पद के लिए आवेदन भी भेज सकते हैं।
2. कृपया केवल वाट्सअप मैसेज ही करें। आवश्यकता हुई तो संस्थान की तरफ से आपको कॉल की जायेगी।
3. अधिक जानकारी के लिए संस्थान के मुख्य कार्यालय ‘ईश्वर सदन’, नजदीक चौबीसी का चबूतरा, महम (रोहतक) किसी भी कार्यदिवस के दिन प्रातः 11ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे के बीच आ सकते हैं। जब भी आएं, कृपया आाने से पहले फोन नं. 9416629889 पर मिलने का समय जरूर तय लें।
विशेष अनुरोध:
-राजेश कश्यप
प्रभारी निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक।
वाट्सअप नं.: 9416629889