गढ़ी सांपला में 162 प्रशिक्षणार्थियों को व्यावसायिक प्रमाण-पत्र वितरीत किए
**********
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा गढ़ी सांपला में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरीत किए गए। यह जानकारी देते हुए संस्थान की सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का ने आगे बताया कि मुख्य अतिथि हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह, विशिष्ट अतिथि समाजसेविका शकुन्तला चौधरी एवं जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने ‘पोशाक निर्माण’ (ड्रेस मेकिंग) और ‘सौन्दर्य संवद्र्धन’ (ब्यूटीशियन) व्यावसायिक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली 162 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरीत किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जसफूल सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को बधाईयां और आशीर्वाद देते हुए स्वरोजगार स्थापित करने एवं स्वावलम्बी जीवन जीने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि शकुन्तला चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सच्ची लगन, अथक परिश्रम, अच्छे व्यवहार और हुनर के बलपर आसानी से कामयाबी हासिल की जा सकती है। संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्थान गरीबों, जरूरतमन्दों एवं कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए वरदान है। हमें इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि संस्थान में सिलाई, ब्यूटीकल्चर, खिलौने बनाने, हैण्डीक्राफ्ट, डोना-प्लेट-कप बनाने अनेक व्यावसायिक प्रशिक्षण संचालित किए जा रहे हैं। सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का ने कहा कि संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों के अन्दर छिपी प्रतिभाओं को तराशने के लिए अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इस अवसर पर अनुदेशिका प्रोमिला, अनीता एवं सुनीता प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment