Monday, 9 October 2017

स्वरोजगार आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण का मूल आधार है : राजेश कश्यप


स्वरोजगार आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण का मूल आधार है : राजेश कश्यप

मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के तत्वावधान में गाँव बालन्द में प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने ब्यूटीकल्चर, मेहन्दी, हेयर एण्ड केयर, मेकअप आदि कोर्स पूर्ण करने वाली प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरीत किए। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बधाईयां एवं शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण का लाभ उठाएं और स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें, क्योंकि स्वरोजगार आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण का मूल आधार है। राजेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा सिलाई-कटाई, ब्यूटीशियन, खिलौने बनाने, बैग बनाने, हैण्डीक्राफ्ट, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, डोना-कप-प्लेट बनाने, फैशन डिजायनिंग, फर्नीचर, जूती बनाने, हाथ की कढ़ाई आदि दर्जन भर रोजगारदायक प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 से 45 वर्ष की आयु वाली गरीब, जरूरतमन्द, अनपढ़, अल्पशिक्षित लड़कियां, लडक़े एवं महिलाएं इन प्रशिक्षणों का लाभ उठा सकती हैं। प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने कहा कि अपने गाँव, कस्बे अथवा कॉलोनी में संस्थान के प्रशिक्षण उपकेन्द्र खुलवाने के लिए संस्थान के महम चौबीसी के चबूतरे के पास स्थित मुख्य कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है अथवा संस्थान की जेएसएस रोहतक वेबसाईट या फेसबुक पर अनुरोध भेजा जा सकता है। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का, अनुदेशिका मिनाक्षी मलिक आदि उपस्थित थीं। 

(राजेश कश्यप)
प्रभारी निदेशक
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार)
मोबाईल नं.: 9416629889




















Thanks Print Media


No comments:

Post a Comment