कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, रोहतक का मूल उद्देश्य 15 से 45 वर्ष तक की आयु के गरीब, बेरोजगार, जरूरतमंद निरक्षर, नवसाक्षर, अल्पशिक्षित युवक, युवतियों एवं महिलाओं को रोजगारप्रद व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के उपरांत स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर ‘स्वावलंबी’ जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : -राजेश कुमार ‘कश्यप’, निदेशक (Mobile/Whats App No. : 9416629889)
No comments:
Post a Comment