Wednesday, 30 November 2016

समाज के सच्चे प्रणेता: डॉ. जसफूल सिंह

समाज के सच्चे प्रणेता: डॉ. जसफूल सिंह
***********


देश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह जी की गर्वमयी गतिविधियाँ एवं गौरवपूर्ण उपलब्धियाँ गत दिवस 30 नवम्बर, 2016 को प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक भास्कर ने अपने रोहतक संस्करण में विशेष तौरपर प्रकाशित कीं।
हम दैनिक भास्कर का तहेदिल से आभार एवं शुक्रिया अदा करते हैं और डॉ. जसफूल सिंह जी को सादर साधुवाद देते हुए परमपिता परमात्मा से उनकें दीघार्यु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। आपके अवलोकनार्थ प्रस्तुत है दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित यह विशेष प्रेरणात्मक प्रस्तुति।
सादर,
-राजेश कश्यप
प्रभारी निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक

Friday, 25 November 2016

जन शिक्षण संस्थान रोहतक द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित

स्वरोजगार स्थापना व सफलता का आधार है प्रशिक्षण : डॉ. जसफूल सिंह

- जन शिक्षण संस्थान रोहतक द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित

- स्वरोजगार स्थापित करने के लिए किया मार्गदर्शन

प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. जसफूल सिंह। साथ में हैं प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजपति।  

स्वरोजगार आत्मनिर्भरता एवं स्वावलंबन का मूल आधार है और व्यवसायिक प्रशिक्षण स्वरोजगार स्थापना एवं उसकी सफलता का आधार बनता है। इसलिए, हमें स्वरोजगार स्थापना से पूर्व उस व्यवसाय का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए। ये आह्वान गाँव पौली में जन शिक्षण संस्थान रोहतक द्वारा आयोजित प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधन में किया। उन्होंने संस्थान द्वारा ड्रेस डिजायनिंग का प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित करने के उपरांत अपने सम्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण से कला एवं कौशलता में निपुणता आती है। हर प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत अपना स्वरोजगार स्थापित करें और अपने जीवन में आत्मनिर्भरता एवं स्वावलम्बन का समावेश करें। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के नवनियुक्त प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए स्वरोजगार स्थापित करने हेतु उचित मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि संस्थान  का मूल उद्देश्य गरीब, जरूरतमंद, निरक्षर, नवसाक्षर, अल्पशिक्षित युवक-युवतियों एवं महिलाओं को रोजगारप्रद व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन, मार्गदर्शन एवं समुचित सहयोग करना है। संस्थान की सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजपति ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्थान प्रशिक्षणार्थियों की  प्रतिभा को निरन्तर निखारने एवं कला में निपुणता लाने के लिए निरन्तर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान आपने जो ज्ञान एवं कौशल हासिल किया है, उसे आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वावलंबी बनाने में प्रयोग करें। इस अवसर अनुदेशिका श्रीमती निकी देवी, श्रीमती संगीता, श्रीमती सविता देवी, श्रीमती कमलेश देवी आदि उपस्थित थे।
प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. जसफूल सिंह।

प्रशिक्षणार्थियों के साथ मुख्य अतिथि एवं संस्थान के पदाधिकारी
मीडिया बन्धुओं का तहेदिल से आभार एवं शुक्रिया!
प्रिन्ट मीडिया के सम्मानित बन्धुओं द्वारा इस ‘प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण’ कार्यक्रम को बखूबी कवर किया गया। इसके लिए संस्थान अपने सभी मीडिया बन्धुओं का तहेदिल से आभार प्रकट करता है एवं धन्यवाद व्यक्त करता है।
-राजेश कश्यप 
(प्रभारी निदेशक)






राजेश कश्यप जन शिक्षण संस्थान रोहतक के प्रभारी निदेशक नियुक्त

राजेश कश्यप जन शिक्षण संस्थान रोहतक के प्रभारी निदेशक नियुक्त

-मीडिया अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे

-तत्कालीन निदेशक प्रवीण चौधरी सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित

तत्कालीन निदेशक डॉ. प्रवीण चौधरी को उनकीं विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित करते हुए संस्थान के पदाधिकारी।

राजेश कश्यप 1 नवम्बर, 2016 से मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित एवं हरियाणा नवयुवक कला संगम रोहतक द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान रोहतक के प्रभारी निदेशक नियुक्त किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए संस्था के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह ने बताया कि टिटौली निवासी राजेश कश्यप को उनकीं उत्कृष्ट योग्यताओं, उपलब्धियों, अनुभवों एवं सामाजिक सेवाओं को देखते हुए यह महत्वपूर्ण पदभार सौंपा गया है। इसके साथ उन्हें मीडिया अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि वे शोध, प्रशिक्षण, मीडिया एवं समाजसेवा के क्षेत्र से पिछले डेढ़ दशक से सक्रिय हैं और विशिष्ट समाजसेवा एवं रचनात्मक लेखन के लिए दर्जनों प्रतिष्ठित अवार्डों से सम्मानित हो चुके हैं। डॉ. जसफूल ने आगे कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि राजेश कश्यप की योग्यताओं एवं अनुभवों का लाभ संस्थान को मिलेगा और संस्थान नई दिशा एवं उन्नति की ओर अग्रसित होगा। 
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के तत्कालीन प्रभारी प्रवीण चौधरी ने नए प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप का स्वागत करते हुए बधाईयां दीं और अपने अनुभव भी सांझा किए। उन्होंने राजेश कश्यप को पदभार सौंपते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नए प्रभारी निदेशक संस्थान की उन्नति को बरकरार रखते हुए, उसे और भी तेजी से आगे बढ़ाएंगे। प्रवीण चौधरी ने आगे कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान संस्थान ने अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं और हजारों युवकों, युवतियों एवं महिलाओं को व्यवसायिक दक्षता प्रदान करके उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने में सहायक बना। 
संस्था के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह ने तत्कालीन निदेशक प्रवीण चौधरी द्वारा संस्थान की उन्नति एवं प्रगति में दिए गए उल्लेखनीय योगदान की खूब सराहना की और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हरियाणा नवयुवक कला संगम एवं जन शिक्षण संस्थान रोहतक के तमाम पदाधिकारी जितेन्द्र गिरधर, सूर्य देव सिंह, प्रदीप सिवाच, श्रीमती राजपति, श्रीमती प्रियंका, सुनील कुमार, जितेन चुनारी आदि उपस्थिति थे। 

मीडिया बन्धुओं का सादर आभार एवं धन्यवाद





Thursday, 24 November 2016

जन शिक्षण संस्थान रोहतक आपका हार्दिक अभिनन्दन करता है

Open Invitation from JSS Rohtak
जन शिक्षण संस्थान रोहतक 
आपका हार्दिक अभिनन्दन करता है
गत 1 नवम्बर, 2016 के पावन दिवस से मानव संसाधन विकास मन्त्रालय, भारत सरकार के 'जन शिक्षण संस्थान, रोहतक' के प्रभारी निदेशक के रूप में कार्यभार सम्भालने कि बाद कई रचनात्मक निर्णय लिये गए हैं, जिनमें से एक 'संस्थान' को सोशल मिडिया (फेसबुक, वाट्सअप्प, ब्लॉग्स आदि) से जोड़ना है, ताकि हम आपके अमूल्य सुझावों और प्रतिक्रियाओं से अवगत होते रहें व हम अपनी गतिविधियों व योजनाओं को आपके साथ सांझा करते रहें.



अगर आप मीडिया से जुडे सम्मानित पत्रकार मित्र हैं तो आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया अपना ई-मेल व समाचार पत्र/पत्रिका /चैनल का नाम आदि भेजने का कष्ट करें

सादर आमन्त्रण !
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक का मूल उद्देश्य 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के गरीब, बेरोजगार, जरूरतमंद निरक्षर, नवसाक्षर, अल्पशिक्षित युवक, युवतियों एवं महिलाओं को रोजगारप्रद व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के उपरांत स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर ‘स्वावलंबी’ जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है। अगर आप संस्थान के इस नेक अभियान में किसी भी रूप में जुड़ना चाहें तो आपका हार्दिक स्वागत है। 

हार्दिक धन्यवाद एवं सादर आभार सहित...

आपका स्नेहाकांक्षी,

-राजेश कश्यप 
(प्रभारी निदेशक)
जन शिक्षण संस्थान रोहतक
‘ईश्वर सदन’ नजदीक चौबीसी का चबूतरा,
महम (रोहतक) हरियाणा।

सम्पर्क सूत्र:
Mob./ Whats App: 9416629889
e-mail: jssrohtak@rediffmail.com
facebook:
Blog :