समाज के सच्चे प्रणेता: डॉ. जसफूल सिंह
***********
देश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह जी की गर्वमयी गतिविधियाँ एवं गौरवपूर्ण उपलब्धियाँ गत दिवस 30 नवम्बर, 2016 को प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक भास्कर ने अपने रोहतक संस्करण में विशेष तौरपर प्रकाशित कीं।
हम दैनिक भास्कर का तहेदिल से आभार एवं शुक्रिया अदा करते हैं और डॉ. जसफूल सिंह जी को सादर साधुवाद देते हुए परमपिता परमात्मा से उनकें दीघार्यु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। आपके अवलोकनार्थ प्रस्तुत है दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित यह विशेष प्रेरणात्मक प्रस्तुति।
सादर,
-राजेश कश्यप
प्रभारी निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
No comments:
Post a Comment