Monday, 6 February 2017

‘खिलौने बनाने’ के व्यावसायिक प्रशिक्षण का उद्घाटन


शहर के सलारा मोहल्ला में जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र में ‘खिलौने बनाने’ के कोर्स का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह और विशिष्ट अतिथि समाजसेविका शकुंतला चौधरी थीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जसफूल सिंह ने रीबन काटकर उद्घाटन व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को आशीर्वाद एवं बधाईयां देते हुए कहा कि वे पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करें, क्योंकि प्रशिक्षण स्वरोजगार स्थापना में सफलता पाने की प्रथम सीढ़ी है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार एवं स्वालंबन की राह में आने वाली चुनौतियों से भी अवगत करवाया और साथ ही उनसे निपटने के सुझाव भी दिए। विशिष्ट अतिथि शकुंतला चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों को जीवन में सफलता पाने के गुर समझाए और उन्हें जीवन में कामयाब होने के लिए पे्ररित किया। 
इसके उपरांत संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां देते हुए कहा कि जन शिक्षण संस्थान गरीबों, जरूरतमन्दों, कम पढ़े-लिखे युवकों, युवतियों एवं महिलाओं के लिए वरदान है। उन्होंने आगे कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पोषित इस संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों को रोजगारदायक व्यावसायिक प्रशिक्षण करवाये जाते हैं। इसके साथ ही उनके अन्दर छिपी प्रतिभा को भी निखारने के भरपूर अवसर दिए जाते हैं।
इस अवसर पर संस्था के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह, समाजसेविका शकुंतला चौधरी के अलावा संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप, क्षेत्रीय प्रभारी प्रियंका, अनुदेशिका निर्मल, स्वीटी आदि उपस्थित थे।








  • Thanks Print Media








      No comments:

      Post a Comment