Wednesday, 22 February 2017

निन्दाना में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरीत


व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरीत

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा पोषित जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा गाँव निन्दाना की नेहरा चौपाल में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप थे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई, बैग मेकिंग और ब्यूटीशियन आदि प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण-पत्र वितरीत किए। राजेश कश्यप ने प्रशिक्षणार्थियों को बधाईयां और शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाएं और अपना स्वरोजगार स्थापित करके अपने जीवन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से कौशलता में निखार आता है और स्वरोजगार स्थापना का आधार बनता है। स्वरोजगार से आत्मनिर्भरता एवं स्वावलंबी जीवन जीने का सुनहरा मौका मिलता है। इस अवसर पर संस्थान की क्षेत्रीय प्रभारी प्रियन्का ने बताया कि वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी ऋण योजनाओं का भी जरूर लाभ उठाएं। स्वरोजगार स्थापना में संस्थान उनका समुचित सहयोग एवं मार्गदर्शन करता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत व्यक्तिगत के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह बनाकर भी सामूहिक तौरपर बड़े पैमाने पर व्यवसाय चलाया जा सकता है। प्रियन्का ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के उपरांत भी संस्थान के सम्पर्क में रहें, ताकि उन्हें मौजूदा लाभकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ मुहैया करवाने में मदद की जाती रहे। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप के अलावा क्षेत्रीय प्रभारी प्रियन्का, अनुदेशिका सुमन, मीना, सोनिया आदि उपस्थित रहीं।

संलग्न फोटो -

1. प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरीत करते हुए संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप एवं क्षेत्रीय प्रभारी प्रियन्का।
2. प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों के साथ संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप एवं क्षेत्रीय प्रभारी प्रियन्का।

























Thanks Print Media






No comments:

Post a Comment