Thursday, 22 June 2017

डोना-कप-प्लेट बनाने का दिया गया प्रशिक्षण


डोना-कप-प्लेट बनाने का दिया गया प्रशिक्षण 
***********
जन शिक्षण संस्थान के महम स्थित मुख्यालय में गाँव सैमाण की गरीब एवं बेरोजगार महिलाओं एवं युवतियों को डोना-कप-प्लेट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों को हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह, संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का ने प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरीत किए। प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण के उपरांत डॉ. जसफूल सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को बधाईयां एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसके बाद उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। डॉ. जसफूल सिंह ने कहा कि कोई भी लक्ष्य बड़ा अथवा असंभव नहीं होता है। दृढ़ संकल्प और बुलन्द इरादे के जरिए किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। 
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। आजकल डोना-कप-प्लेट की डिमाण्ड बहुत ज्यादा है, क्योंकि आज यूज एण्ड थ्रो का जमाना है। सार्वजनिक कार्यक्रमों, विवाह समारोहों आदि हर अवसर पर स्टील के बर्तनों के रखरखाव व भारी खर्च से बचने के लिए डोना-कप-प्लेट का प्रयोग आम हो गया है। इसलिए, डोना-कप-प्लेट का व्यवसाय स्थापित करके अच्छी कमाई की जा सकती है। सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का ने बताया कि संस्थान में सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन, खिलौने बनाने, हैण्डीक्राफ्ट, बैग मेकिंग, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी आदि दर्जन भर व्यावसायिक प्रशिक्षण संचालित किए जा रहे हैं। 15 से 45 वर्ष की अशिक्षित, अल्पशिक्षित, गरीब एवं बेरोजगार महिलाएं, युवतियां एवं युवक इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठा सकते हैं।















Thanks Print Media





-राजेश कश्यप 
प्रभारी निदेशक
जन शिक्षण संस्थान, महम (रोहतक)
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार
मोबाईल नं.- 9416629889

No comments:

Post a Comment