Wednesday, 12 July 2017

विश्व जनसंख्या पर विचार संगोष्ठि का आयोजन

विश्व जनसंख्या पर विचार संगोष्ठि का आयोजन
छोटा परिवार, सुख का आधार होता है  :  डॉ. जसफूल सिंह
 देश के प्रत्येक दम्पति को परिवार नियोजन को अपनाना बेहद जरूरी : राजेश कश्यप


विश्व जनसंख्या दिवस पर हरियाणा नवयुवक कला संगम एवं जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में ‘परिवार नियोजन-सशक्त जन, विकसित देश’ थीम पर विचार संगोष्ठि का आयोजन किया गया। संगोष्ठि की अध्यक्षता संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने की। इस अवसर पर संस्था के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह ने विशेष सन्देश में कहा कि छोटा परिवार, सुख का आधार होता है। उन्होंने आगे कहा कि रूढि़वादिता के कारण अनेक दम्पति लडक़े के लालच में बड़ा परिवार कर लेते हैं। इसके कारण बच्चों का पालन-पोषण और शिक्षा-दीक्षा आदि अच्छे स्तर पर नहीं हो पाती। डॉ. जसफूल सिंह ने आगे कहा कि देश की विकराल होती जनसंख्या के कारण भूख, गरीबी, बेरोजगारी, बेकारी, अपराध आदि में भारी बढ़ौतरी दर्ज की गई है। संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने कहा कि विश्व की आबादी सात अरब को पार कर चुकी है, जिसमें 18 प्रतिशत भारत की आबादी है। यदि इसी रफ्तार से देश की जनसंख्या बढ़ती रही तो वर्ष 2024 में भारत की जनसंख्या चीन को पछाडक़र पहले स्थान पर हो जाएगी। इसलिए, देश के प्रत्येक दम्पति को परिवार नियोजन को अपनाना बेहद जरूरी है। 
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें संस्थान की प्रशिक्षणार्थी सन्तोष ने प्रथम और राखी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र गिरधर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का, लेखाकार अनिल पूनिया, अनुदेशिका पूजा, कंचन आदि संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

(राजेश कश्यप)
प्रभारी निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार)
मोबाईल नं.-9416629889






















Thanks Print Media


No comments:

Post a Comment