Monday, 7 August 2017

प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हरिपुर पालीवास गाँव की गरीब एवं जरूरतमंद 22 महिलाओं को डोना-कप-प्लेट बनाने के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र संस्थान के चेयरमैन डॉ. जसफूल सिंह एवं प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने वितरीत किए। चेयरमैन डॉ. जसफूल सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डोना-कप-प्लेट का प्रयोग विवाह, पार्टी, सार्वजनिक कार्यक्रमों में बड़े स्तर पर होने लगा है और इसकी डिमाण्ड बढ़ गई है। ऐसे में यह प्रशिक्षण बेहद महत्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होने वाला है। उन्होंने स्वरोजगार स्थापित करने एवं उद्यम की सफलता के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक ने कहा कि उनका उद्देश्य गरीब, बेरोजगार, जरूरतमंद, अल्पशिक्षित अथवा निरक्षर लोगों के जीवन में नया बदलाव लाना है और उनके सामाजिक व आर्थिक स्तर को ऊपर उठाना है। उन्होंने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे रोजगारदायक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे विस्तार से जानकारियां दीं और समाज के लोगों को उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का ने बताया कि संस्थान में बहुमुखी प्रतिभाओं के हुनर को तराशने के लिए अनेक तरह की प्रतियोगिताओं, संगोष्ठियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र गिरधर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का, लेखाकार अनिल पूनिया, चंचल आदि सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। 

(राजेश कश्यप)
प्रभारी निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार)
मोबाईल नं. - 9416629889




















Thanks Print Media





No comments:

Post a Comment