Wednesday, 26 July 2017

हरियाली तीज पर्व पर मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित

हरियाली तीज पर्व पर मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
धूमधाम से मनाया तीज पर्व
********
हरियाली तीज पर्व जन शिक्षण संस्थान के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान की प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी अनूठी कलाओं का प्रदर्शन किया। मेहन्दी प्रतियोगिता की निर्णायक एवं मुख्य अतिथि टीना ग्रेवाल, प्रवक्ता (अंग्रेजी), लुधियाना गु्रप ऑफ कॉलेजिज, लुधियाना रहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्थान की प्रशिक्षणार्थियों के अद्भूत एवं अनूठी मेहन्दी कलाओं ने मन मोह लिया। टीना ग्रेवाल ने आगे कहा कि मेहन्दी सजाना हमारी खुशियों एवं उल्लास का सांस्कृतिक प्रतीक है। इस सांस्कृतिक पंरपंरा के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए संस्थान साधुवाद का पात्र है। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. जसफूल सिंह ने करगिल विजय दिवस पर देश के वीरों एवं शहीदों का स्मरण किया और हरियाली तीज पर्व पर बधाईयां एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आगे कहा कि तीज पर्व हमारी संस्कृति की संवाहक है। इसलिए, इसे प्यार एवं सौहार्द के साथ मिलकर मनाना चाहिए। संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने कहा कि हमें अपने रीति-रिवाजों, संस्कारों और त्यौहारों की महत्ता को समझना चाहिए और उनके संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए अपना समुचित योगदान देना सुनिश्चित करना चाहिए। मेहन्दी प्रतियोगिता में नीतू सुपुत्री लीलूराम प्रथम, सीमा सुपुत्री सुरजीत द्वितीय और खुशबू सुपुत्री दर्शन लाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें मुख्य अतिथि श्रीमती टीना ग्रेवाल ने सम्मानित किया। इसके साथ ही मन्जू सैनी, पुष्पा, मनीषा, चंचल, कोमल, ज्योति, सोनिया आदि प्रतिभागियों को सराहनीय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र गिरधर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का, लेखाकार अनिल पूनिया, अनुदेशिका पूजा, चंचल, हैप्पी आदि उपस्थित रहे। 
































Thanks Print Media





-राजेश कश्यप
प्रभारी निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, महम (रोहतक)
मोबाईल - 9416629889

No comments:

Post a Comment