भ्रष्टाचार
मुक्त भारत बनाने के लिए ली शपथ, चलाया हस्ताक्षर अभियान
भ्रष्टाचार
मुक्त भारत बनाने के लिए स्वयं से करनी होगी शुरूआत : राजेश कश्यप
भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ दिलवाते हुए जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के निदेशक राजेश कश्यप |
कौशलता
विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान रोहतक और एंटी करप्शन
फाऊंडेशन ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए
शपथ समारोह का आयोजन किया गया। मासिक बैठक के दौरान संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप
ने सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशिक्षणार्थियों से भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने
के लिए अपना समुचित योगदान देने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी जिम्मेदारी
को पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाने और किसी भी रूप में भ्रष्टाचार में शामिल न होने की
शपथ दिलाई। इस अवसर पर निदेशक राजेश कश्यप ने कहा कि एक नए भारत के निर्माण के लिए
हमें अपने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना ही होगा और इसके लिए हमें स्वयं से ही शुरूआत
करनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार सिर्फ पैसे की हेरफेर का ही नहीं होता है,
बल्कि अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी के साथ न निभाना भी भ्रष्टाचार के दायरे
में आता है। निदेशक ने आगे कहा कि यदि हम सब स्वयं से यह निश्चय कर लें
कि न रिश्वत लेंगे और न देंगे, अपनी जिम्मेदारियों एवं उत्तरदायित्वों को पूरी ईमानदारी
व निष्ठा से पूरी करेंगे, भ्रष्टाचार के विरूद्ध मिलकर आवाज उठाएंगे तो हमारा राष्ट्र
सच्चे अर्थों में भ्रष्टाचार मुक्त होगा और स्वतः एक नए देश का निर्माण होगा। उल्लेखनीय
है कि हाल ही में राजेश कश्यप को एंटी करप्शन फाऊंडेश ऑफ इण्डिया द्वारा मुख्य जिला
समन्वयक नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर भ्रष्टाचार के विरूद्ध हस्ताक्षर अभियान भी
चलाया गया, जिसमें संस्थान के सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों, अनुदेशकों, अनुदेशिकाओं
और प्रशिक्षणार्थियों आदि ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सुनील
कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीति, अनुदेशिका नीलम नेहरा, निर्मला देवी, मिनाक्षी,
रीतु सैनी, मन्जीत, मौसमी, सुमित्रा, निर्मल, सुनीता, सुनीषा आदि उपस्थित रहे।
प्रिन्ट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार मित्रों का तहेदिल से आभार और शुक्रिया।
-राजेश कश्यप
निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक।
No comments:
Post a Comment