सोशल मीडिया से जुड़ा जन शिक्षण संस्थान, रोहतक : राजेश कश्यप
Dainik Bhaskar 17-01-2020 |
JSS Rohtak नाम से सोशल मीडिया पर मिलेगा जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण
संस्थान, रोहतक को सोशल मीडिया से जोड़ दिया गया है। अब न केवल संस्थान से जुड़े प्रशिक्षणार्थी,
बल्कि अन्य व्यक्ति भी संस्थान के कौशलता कार्यक्रमों व महत्वपूर्ण जानकारियों का लाभ
उठा सकेंगे। यह जानकारी संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप ने मकड़ौली खुर्द के व्यावसायिक
प्रशिक्षण उपकेन्द्र का निरीक्षण करने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को दी। उन्होंने
मोबाईल के माध्यम से विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के प्रमुख मंचों
ब्लाॅग, फेसबुक, ट्वीटर, यूट्यब चैनल, वाट्सअप के जरिए जन शिक्षण संस्थान, रोहतक को
जेएसएस रोहतक नाम से जोड़ दिया गया है।
Dainik Haribhoomi 17-01-2020 |
निदेशक राजेश कश्यप ने प्रशिक्षणार्थियों से
आह्वान किया कि वे स्वयं भी संस्थान से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ें और दूसरों को
भी जोड़ें, ताकि जन-जन तक कौशलता का सन्देश सहजता के साथ पहुंचाया जा सके। उन्होंने
कहा कि यदि हम सोशल मीडिया का सदुपयोग करें तो हमारी सफलता सुनिश्चित हो सकती है। इस
अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि संस्थान को सोशल मीडिया से जोड़ने
पूर्ण श्रेय निदेशक राजेश कश्यप को जाता है। उनका संकल्प है कि हर प्रशिक्षणार्थी तक
प्रशिक्षण से स्वरोजगार तक, सुझावों से लेकर समस्याओं के निराकरण तक और संस्थान की
मुख्य गतिविधियों से लेकर कल्याणकारी योजनाओं तक की महत्वपूर्ण जानकारियां घर बैठे
उपलब्ध कराई जाएं। प्रशिक्षिका सुमन ने कहा कि संस्थान को सोशल मीडिया से जोड़ने का
प्रशिक्षणार्थियों को बहुत लाभ मिलेगा।
Now Available JSS Rohtak on Social Medea.
Please Click the Link for more Details :
1.Blog: http://jssrohtak.blogspot.in/
2.Facebook: https://www.facebook.com/JSSRohtakMSDE
3.Twitter: https://twitter.com/JssRohtak
4.YouTube: https://www.youtube.com/c/jssrohtaknews
5.Whats App: +91 9416629889
No comments:
Post a Comment