Friday, 6 January 2017

डेयरी मोहल्ला में सौन्दर्य संवर्द्धन प्रशिक्षण उपकेन्द्र का उद्घाटन

डेयरी मोहल्ला में सौन्दर्य संवर्द्धन प्रशिक्षण उपकेन्द्र का उद्घाटन

जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने शहर के डेयरी मोहल्ला में सौन्दर्य संवर्द्धन (ब्यूटीकल्चर) व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। इसके उपरांत उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्थान मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार का उपक्रम है। इसमें गरीब, जरूरतमंद, बेरोजगार एवं अल्पशिक्षित युवतियों, महिलाओं एवं युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि संस्थान में सिलाई, ब्यूटीकल्चर, बैग बनाना, खिलौने बनाना, हैण्डीक्राफ्ट, मेहन्दी, केश सज्जा, सैनीटरी पैड, विडियोग्राफी, विडियोग्राफी, बेसिक कम्प्यूटर कोर्स, डोना कप प्लेट बनाना, बेकरी आदि अनेक व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध हैं। राजेश कश्यप ने आगे कहा कि व्यावसायिक प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को अनेक लाभ हासिल होते हैं। पहला, प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद प्रशिक्षणार्थी कौशल युक्त हो जाते हैं और आसानी से स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं व स्वावलंबी बन सकते हैं। दूसरा, उन्हें संस्थान की तरफ से भारत सरकार का प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिया जाता है, जिनका प्रयोग कैरियर निर्माण में किया जा सकता है। तीसरा, ऋण आदि लेकर बड़े स्तर पर अपने व्यवसाय को स्थापित करके अच्छी आमदनी कमाई जा सकती है। संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने आगे कहा कि गाँवों एवं शहर की कॉलोनियों में संस्थान द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक गरीब, बेरोजगार एवं जरूरतमन्द इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ आसानी से उठा सकें। संस्थान की क्षेत्रीय प्रभारी प्रियन्का ने कहा कि संस्थान प्रशिक्षणार्थियों के अन्दर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का भी मौका देता है और संस्थान में समय≤ पर नृत्य, लेखन, भाषण, पेन्टिग आदि अनेक तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। विजेता प्रशिक्षणार्थियों को भव्य समारोह में सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी प्रियन्का, अनुदेशिका पायल, निर्मला देवी आदि उपस्थित रहीं। 





















Thanks Print Media




No comments:

Post a Comment