Saturday, 21 January 2017

रोहतक शहर के सलारा मोहल्ला में व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र का उद्घाटन

व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र का उद्घाटन करते हुए जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप 

रोहतक शहर के सलारा मोहल्ला में व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र का उद्घाटन

रोहतक शहर के सलारा मोहल्ला में गरीब, जरूरतमंद, अल्पशिक्षित युवतियों एवं महिलाओं के लिए सौन्दर्य-संवर्द्धन (ब्यूटीकल्चर) व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र का उद्घाटन मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पोषित जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि इस उपकेन्द्र में संचालित होने वाले व्यावसायिक प्रशिक्षणों का लाभ उठाएं और स्वरोजगार की राह अपनाकर अपना जीवन सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन के लिए स्वरोजगार मूल आधार है और स्वरोजगार में सफलता का मूल आधार प्रशिक्षण है। इसलिए, ईमानदारी, लगन एवं निष्ठा के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण लें। इस मौके पर संस्थान की क्षेत्रीय प्रभारी प्रियन्का ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ उनके अन्दर छिपी प्रतिभाओं नृत्य, लेखन, भाषण आदि को निखारने के भी भरपूर अवसर दिए जाते हैं। इसके साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिए जाते हैं और स्वरोजगार स्थापित करने व ऋण आदि सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए भी मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी प्रियन्का के अलावा अनुदेशिका निर्मल, पायल, स्वीटी आदि उपस्थित रहीं।










Thanks Print Media 


No comments:

Post a Comment