Wednesday, 22 February 2017

निन्दाना में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरीत


व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरीत

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा पोषित जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा गाँव निन्दाना की नेहरा चौपाल में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप थे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई, बैग मेकिंग और ब्यूटीशियन आदि प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण-पत्र वितरीत किए। राजेश कश्यप ने प्रशिक्षणार्थियों को बधाईयां और शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाएं और अपना स्वरोजगार स्थापित करके अपने जीवन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से कौशलता में निखार आता है और स्वरोजगार स्थापना का आधार बनता है। स्वरोजगार से आत्मनिर्भरता एवं स्वावलंबी जीवन जीने का सुनहरा मौका मिलता है। इस अवसर पर संस्थान की क्षेत्रीय प्रभारी प्रियन्का ने बताया कि वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी ऋण योजनाओं का भी जरूर लाभ उठाएं। स्वरोजगार स्थापना में संस्थान उनका समुचित सहयोग एवं मार्गदर्शन करता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत व्यक्तिगत के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह बनाकर भी सामूहिक तौरपर बड़े पैमाने पर व्यवसाय चलाया जा सकता है। प्रियन्का ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के उपरांत भी संस्थान के सम्पर्क में रहें, ताकि उन्हें मौजूदा लाभकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ मुहैया करवाने में मदद की जाती रहे। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप के अलावा क्षेत्रीय प्रभारी प्रियन्का, अनुदेशिका सुमन, मीना, सोनिया आदि उपस्थित रहीं।

संलग्न फोटो -

1. प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरीत करते हुए संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप एवं क्षेत्रीय प्रभारी प्रियन्का।
2. प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों के साथ संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप एवं क्षेत्रीय प्रभारी प्रियन्का।

























Thanks Print Media






Saturday, 18 February 2017

महम में सौन्दर्य संवर्द्धन व्यावसायिक प्रशिक्षण का शुभारंभ


महम  में सौन्दर्य संवर्द्धन व्यावसायिक प्रशिक्षण का शुभारंभ

महम स्थित ‘ईश्वर सदन’ में सौन्दर्य संवर्द्धन (ब्यूटीकल्चर) व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पोषित जन शिक्षण संस्थान रोहतक के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप एवं संचालन क्षेत्रीय प्रभारी प्रियन्का ने किया। प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. जसफूल सिंह ने कहा कि स्वरोजगार एवं स्वावलंबन के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण लेना बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को आशीर्वाद एवं बधाईयां देते हुए कहा कि वे पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करें। डॉ. जसफूल सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार एवं स्वालंबन के लिए मार्गदर्शन भी किया। संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने प्रशिक्षणार्थियों को जीवन में सफलता पाने के गुर समझाए और उन्हें जीवन में कामयाब होने के लिए पे्ररित किया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां देते हुए कहा कि जन शिक्षण संस्थान गरीबों, जरूरतमन्दों, कम पढ़े-लिखे युवकों, युवतियों एवं महिलाओं के लिए वरदान है। उन्होंने आगे कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पोषित इस संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों को रोजगारदायक व्यावसायिक प्रशिक्षण करवाये जाते हैं। इसके साथ ही उनके अन्दर छिपी प्रतिभा को भी निखारने के भरपूर अवसर दिए जाते हैं। क्षेत्रीय प्रभारी प्रियन्का ने बताया कि संस्थान में सिलाई, ब्यूटीकल्चर, बैग बनाना, खिलौने बनाना, हैण्डीक्राफ्ट, मेहन्दी, केश सज्जा, सैनीटरी पैड, विडियोग्राफी, विडियोग्राफी, बेसिक कम्प्यूटर कोर्स, डोना कप प्लेट बनाना, बेकरी आदि अनेक व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध हैं। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद प्रशिक्षणार्थी कौशल युक्त हो जाते हैं और आसानी से स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं व स्वावलंबी बन सकते हैं। इस अवसर पर संस्था के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह, प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप एवं क्षेत्रीय प्रभारी प्रियन्का ने अनुदेशिका पूजा को प्रशिक्षण सामग्री एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम भेंट किया।
Thanks Print Media




Monday, 6 February 2017

‘खिलौने बनाने’ के व्यावसायिक प्रशिक्षण का उद्घाटन


शहर के सलारा मोहल्ला में जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र में ‘खिलौने बनाने’ के कोर्स का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह और विशिष्ट अतिथि समाजसेविका शकुंतला चौधरी थीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जसफूल सिंह ने रीबन काटकर उद्घाटन व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को आशीर्वाद एवं बधाईयां देते हुए कहा कि वे पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करें, क्योंकि प्रशिक्षण स्वरोजगार स्थापना में सफलता पाने की प्रथम सीढ़ी है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार एवं स्वालंबन की राह में आने वाली चुनौतियों से भी अवगत करवाया और साथ ही उनसे निपटने के सुझाव भी दिए। विशिष्ट अतिथि शकुंतला चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों को जीवन में सफलता पाने के गुर समझाए और उन्हें जीवन में कामयाब होने के लिए पे्ररित किया। 
इसके उपरांत संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां देते हुए कहा कि जन शिक्षण संस्थान गरीबों, जरूरतमन्दों, कम पढ़े-लिखे युवकों, युवतियों एवं महिलाओं के लिए वरदान है। उन्होंने आगे कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पोषित इस संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों को रोजगारदायक व्यावसायिक प्रशिक्षण करवाये जाते हैं। इसके साथ ही उनके अन्दर छिपी प्रतिभा को भी निखारने के भरपूर अवसर दिए जाते हैं।
इस अवसर पर संस्था के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह, समाजसेविका शकुंतला चौधरी के अलावा संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप, क्षेत्रीय प्रभारी प्रियंका, अनुदेशिका निर्मल, स्वीटी आदि उपस्थित थे।








  • Thanks Print Media