Thursday, 13 April 2017

महम स्थित ‘ईश्वर सदन’ में पोशाक-निर्माण व्यावसायिक प्रशिक्षण का शुभारंभ

व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह एवं संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप
महम स्थित ‘ईश्वर सदन’ में पोशाक-निर्माण व्यावसायिक प्रशिक्षण का शुभारंभ

महम स्थित ‘ईश्वर सदन’ में पोशाक-निर्माण व्यावसायिक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह ने किया। इसके उपरांत उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को आशीर्वाद एवं बधाईयां देते हुए कहा कि वे पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करें, क्योंकि प्रशिक्षण स्वरोजगार स्थापना में सफलता पाने की प्रथम सीढ़ी है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि बेरोजगारी व बेकारी को जड़ से मिटाने के लिए स्वरोजगार की राह अपनाएं। स्वरोजगार से स्वालंबन व स्वाभिमान पैदा होता है। स्वरोजगार में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण लेना बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार एवं स्वालंबन की राह में आने वाली चुनौतियों से भी अवगत करवाया और साथ ही उनसे निपटने के सुझाव भी दिए। 
प्रशिक्षणर्थियों के साथ मुख्य अतिथि महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह एवं संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप
जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्थान का मूल उद्देश्य गरीब, जरूरतमन्द, अनपढ़, नवसाक्षर व अल्पशिक्षित युवतियों, महिलाओं एवं युवकों को रोजगारदायक व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। इसके बाद उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और स्वावलंबी व आत्मनिर्भर जीवन जीने के लिए समुचित सहयोग व मार्गदर्शन दिया जाता है। सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का ने कहा कि संस्थान प्रशिक्षणार्थियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ ही उनके अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के भरपूर अवसर देता है। इसके साथ ही जीवन समृद्धात्मक शिक्षा पर भी जोर दिया जाता है। इसलिए, प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान के कार्यक्रमों को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप, कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र गिरधर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का, अनुदेशिका कंचन, अनिल कुमार, प्रदीप सिवाच, महेश, कमला आदि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 


(राजेश कश्यप)
प्रभारी निदेशक
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक।
मोबाईल नं. : 9416629889
Thanks Media




No comments:

Post a Comment