विचार-संगोष्ठि को सम्बोधित करते हुए हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह |
डॉ. अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार-संगाष्ठि का आयोजन
जन शिक्षण संस्थान एवं हरियाणा नवयुवक कला संगम के संयुक्त तत्वाधान में ‘ईश्वर सदन’ महम में ‘‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व’’ विषय पर विचार-संगोष्ठि का आयोजन किया गया। संगोष्ठि की अध्यक्षता संस्था के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह ने की, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार नरवाल एवं वरिष्ठ समाजसेविका सरोज हुड्डा ने बतौर विशिष्ट अतिथि भागीदारी की और संचालन संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने किया। विचार-संगोष्ठि को सम्बोधित करते हुए डॉ. जसफूल सिंह ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से व्याख्यान देते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर विषम सामाजिक परिस्थितियों के बीच पैदा हुए और जाति-पाति, ऊंच-नीच, छूत-अछूत आदि अनेक विडम्बनाओं से जूझते हुए जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने आगे कहा कि बेहद विडम्बना का विषय है कि डॉ. अम्बेडकर जैसे महापुरूषों को भी जाति-पाति, धर्म-मजहब में बांटकर देखा जाने लगा है। डॉ. जसफूल सिंह ने कहा कि हमें संकीर्ण राजनीति एवं विचारों को छोडक़र, जाति-पाति, ऊंच-नीच आदि भावनाओं को त्यागकर एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए और ज्ञान व कौशल पर अधिक से अधिक जोर देना चाहिए।
विचार-संगोष्ठि को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि राजकुमार नरवाल |
विशिष्ट अतिथि राजकुमार नरवाल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अटूट संघर्ष का बखान करते हुए कहा कि हमें डॉ. अम्बेडकर जैसी महान शख्सियत से यह सीखना चाहिए कि गरीबी, लाचारी, भेदभाव एवं कुटिल परिस्थितियों के बीच ऊंचे लक्ष्य को कैसे हासिल किया जा सकता है?
विचार-संगोष्ठि को सम्बोधित करते हुए जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप |
जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के रचनात्मक एवं क्रांतिकारी विचारों पर प्रकाश डालते हुए, उनके दिखाए मार्ग पर चलने, ‘शिक्षित बनो’, ‘संगठित रहो’ व ‘संघर्ष करो’ के मूल मंत्र अपनाने और उनके सपनों को साकार करने के लिए अपनी समुचित सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लेना चाहिए।
विचार-संगोष्ठि में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र गिरधर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का, अनुदेशिका कंचन आदि के अलावा पूनम, कोमल, रीना, मंजू, सोनिया, साक्षी, काजल, मनीषा, सुमन, संतोष, आरती, बबीता, लक्ष्मी, सोनिया आदि ने भाग लिया आदि प्रशिक्षणार्थियो ने भी भाग लिया।
Thanks Print Media
(राजेश कश्यप)
प्रभारी निदेशक
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक।
मोबाईल नं.: 9416629889
No comments:
Post a Comment