Wednesday, 17 July 2019

जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ

प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप
महम खण्ड के गाँव भैणी मातो में दिलाई स्वच्छता शपथ
गाँव भैणी मातो में धानक चौपाल में प्रशिक्षणार्थियों के साथ साफ-सफाई करते हुए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप
धानक चौपाल में साफ-सफाई करके स्वच्छता पखवाड़े का किया शुभारम्भ
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा 16 से 31 जुलाई के बीच स्वच्छता पखवाड़ा मनाने की शुरूआत की गई। स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ निदेशक राजेश कश्यप ने महम खण्ड के गाँव भैणी मातो में संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र में प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता संकल्प दिलाकर किया। 
प्रशिक्षणर्थियों के साथ संसथान के निदेशक राजेश कश्यप और कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार 
प्रशिक्षणार्थियों ने शपथ ली कि वे स्वयं भी स्वच्छता के लिए समय देंगे और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही वे स्वच्छता की शुरूआत सबसे पहले स्वयं से, अपने परिवार से, अपने मोहल्ले से, अपने गाँव से और अपने कार्यस्थल से करेंगे। 
गाँव भैणी मातो में स्वच्छता के लिए प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप
इस शपथ पर अमल करते हुए धानक चौपाल में संचालित प्रशिक्षण उपकेन्द्र में निदेशक राजेश कश्यप, कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार और अनुदेशिका सुनीता देवी के नेतृत्व में प्रशिक्षणार्थियों ने साफ-सफाई की। 
गाँव भैणी मातो में स्वच्छता के लिए प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से जानकारियां देते हुए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से जानकारियां दी गईं। जन शिक्षण संस्थान की इस पहल को ग्रामीणों ने खूब सराहा। 
गाँव भैणी मातो में स्वच्छता के लिए प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप
निदेशक राजेश कश्यप ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान जिले के अलग-अलग गाँवों एवं काॅलोनियों में संचालित सभी प्रशिक्षण उपकेन्द्रों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा और प्रशिक्षणार्थियों सहित स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता में अपना सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
Thanks Print Media



 




No comments:

Post a Comment