Monday, 29 July 2019

JSS Rohtak News Channel पर आपका हार्दिक स्वागत है।


JSS Rohtak News Channel
JSS Rohtak News Channel पर आपका हार्दिक स्वागत है।
*******
आपको यह सूचना देते हुए हमें अति हर्ष हो रहा है कि जन शिक्षण संस्थान, रोहतक सोशल मीडिया के प्रमुख मंचों ब्लॉग, फेसबुक, वाट्सअप और ट्वीटर आदि पर आने के बाद अब अपना यूट्यूब चैनल JSS Rohtak News शुरू करने जा रहा है। हम आपको JSS Rohtak News Channel पर जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से रूबरू करवाएंगे। इसके साथ ही कौशलता विकास एवं जीवन समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाएंगे। सफल प्रशिक्षणार्थियों और कौशलता विकास से जुड़ी हस्तियों के साक्षात्कार भी प्रस्तुत करेंगे। स्वरोजगार निर्माण के लिए अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाएंगीं।
*अतः स्वरोजगार स्वावलंबन से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे JSS Rohtak News Channel को अभी सब्सक्राईब (Subscribe) करें और लाईक व शेयर (Like & Share) जरूर करें ताकि आप तक हर जानकारी शीघ्र सीधे पहुंच सके।*

*JSS Rohtak News Channel से जुड़ने के लिए कृपया नीचे दिए लिंकको क्लिक करें:*


सादर।

*राजेश कुमारकश्यप’*
निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक।
(कौशलता विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार )


No comments:

Post a Comment