Saturday, 31 December 2016

नववर्ष पर आपको ढ़ेरों-ढ़ेरों हार्दिक शुभमंगलकामनाएं



नववर्ष 2017 आपके एवं आपके परिवार के लिए नित नई उपलब्धियों एवं खुशियों भरी सौगात लेकर आए....
सुख, समृद्धि एवं विकास की बयार बहार लाये...
आपकी सभी मंगलकामनाएं पूरी हों...
आपका मान-सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़े...
आप स्वयं निरंतर आगे बढ़ें और दूसरोें को भी बढ़ाएं...
यही हैं हमारी तरफ से नववर्ष पर आपको ढ़ेरों-ढ़ेरों हार्दिक शुभमंगलकामनाएं।
-राजेश कुमार ‘कश्यप’
प्रभारी निदेशक
एवं 
समस्त पदाधिकारीगण
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार)

Tuesday, 27 December 2016

जन शिक्षण संस्थान गरीबों के लिए सुनहरी सौगात

जन शिक्षण संस्थान गरीबों के लिए सुनहरी सौगात
प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह

- अनुदेशक व अनुदेशिका प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 
- व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम एवं स्वरोजगार निर्माण की दी गई जानकारियां
- दो दर्जन से अधिक अनुदेशक एवं अनुदेशिकाओं ने लिया भाग
 
 प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान से जुड़े कार्यक्रमों एवं योजनाओं से अवगत करवाते हुए प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप

 मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत द्वारा प्रायोजित एवं हरियाणा नवयुवक कला संगम द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान रोहतक द्वारा अनुदेशक व अनुदेशिकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के महानिदेशक डा. जसफूल सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने अपने मुख्य सम्बोधन में प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रशिक्षण हुनर को निखारने और ज्ञान को समृद्ध बनाने का सशक्त माध्यम होता है। इसलिए, हमें प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। डा. जसफूल सिंह ने आगे कहा कि संस्थान का मूल उद्देश्य निरक्षर, नवसाक्षर एवं अल्प शिक्षित गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक युवक-युवतियों एवं महिलाओं को रोजगारदायक प्रशिक्षण देकर आर्थिक तौरपर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना है। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने जन शिक्षण संस्थान की पृष्ठभूमि, उद्देश्यों, कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जन शिक्षण संस्थान भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक प्रमुख उपक्रम है जो देहात एवं शहरी गरीब एवं कम पढ़े लिखे लोगों के लिए सुनहरी सौगात है। इस संस्थान में भारत सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से होता है। आम लोगों को इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। इसके साथ ही राजेश कश्यप ने संस्थान द्वारा संचालित व्यवसायिक पाठ्क्रमों, सिद्धान्तों, प्रयोगिक कार्यों, से लेकर परीक्षा-प्रणाली व प्रशिक्षण-प्रमाण-पत्र के प्रावधानों तक विस्तार से जानकारियां दीं। उन्होंने व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार स्थापना में संभावित अवसरों का लाभ पहुंचाने के लिए संस्थान द्वारा किए जाने वाले समुचित प्रयासों पर भी गहराई से प्रकाश डाला। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजपति, क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमती प्रियन्का, जितेन्द्र गिरधर, सूर्य देव सिंह, प्रदीप कुमार आदि सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Thanks Print Media





Friday, 23 December 2016

कौशलता विकास के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण लेना बहुत जरूरी : राजेश कश्यप

कौशलता विकास के लिए 
व्यावसायिक  प्रशिक्षण लेना बहुत जरूरी : राजेश कश्यप



- जनता कॉलोनी में पोशाक निर्माण व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र का उद्घाटन

‘‘ प्रशिक्षण स्वरोजगार में सफ लता प्राप्त करने एवं आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने की प्रथम सीढ़ी है। प्रशिक्षण से कौशलता का निर्माण होता है और हुनर में निखार आता है। इसलिए, कौशलता विकास के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिए।’’ ये शब्द मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान रोहतक के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने कहे। वे जनता कॉलोनी में पोशाक निर्माण व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र का उद्घाटन करने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि जन शिक्षण संस्थान गरीब, जरूरतमन्द निरक्षरों एवं अल्पशिक्षितों को उनके आसपास प्रशिक्षण पाने के अवसर उपलब्ध करवाता है। यह संस्थान की क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमती प्रियन्का ने कहा कि संस्थान प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार स्थापित करने में सहयोग करता है और साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के अन्दर छिपी प्रतिभाओं को निखारने के भरपूर अवसर भी देता है। इस अवसर पर संस्थान की अनुदेशिका कुमारी पूजा और श्रीमती निर्मला देवी उपस्थित रहीं। 
































Thanks Print Media 



गुजरात में आयोजित वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन में की सक्रिय भागीदारी




जन-जन तक पहुंचाएंगे सरकारी कौशल योजनाओं का लाभ : राजेश कश्यप
-गुजरात में आयोजित वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन में की सक्रिय भागीदारी
-दर्जनों व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहा है संस्थान
- गाँवों व कालोनियों में खोले जा रहे हैं व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र


मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के प्रभारी ने निदेशक राजेश कश्यप ने ‘वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन-2016’ (ग्लोबल स्कील सम्मिट 2016) में सक्रिय भागीदारी की। यह सम्मेलन गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में नवजीवन विकास केन्द्र (एनसीडी) के तत्वावधान में आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन गुजरात के राज्यपाल महामहिम ओ.पी. कोहली ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन में लगभग सभी प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। हरियाणा प्रदेश से रोहतक जिले के राजेश कश्यप ने बतौर जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक के रूप में भाग लिया। शिखर सम्मेलन से लौटे राजेश कश्यप ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान रोहतक प्रदेश के युवाओं, युवतियों और महिलाओं को भारत सरकार की कौशल योजनाओं का लाभ पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने आगे बताया कि संस्थान में 15 वर्ष व उससे अधिक उम्र के अशिक्षित, अल्पशिक्षित गरीब, जरूरतमन्द एवं अल्पसंख्यक युवक-युवतियों एवं महिलाओं को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करके स्वरोजगार स्थापित करने में हरसंभव मदद करेगा। प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने बताया कि गरीब लोगों की सुविधा के लिए गाँवों एवं शहरों की कॉलोनियों में व्यावसायिक उपकेन्द्रों की स्थापना की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि संस्थान में सिलाई, ब्यूटीशियन, मेहन्दी, बैग मेकिंग, खिलौने बनाना, बेसिक कम्प्यूटर कोर्स, हैण्डीक्राफ्ट, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, डोना-प्लेट बनाना, फल-सब्जी उत्पादन, सैनीटरी पैड बनाना आदि दर्जनों व्यावसायिक प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। प्रशिक्षण उपकेन्द्र स्थापित करवाने एवं अधिक जानकारी के लिए महम में चैबीसी के चबूतरे के पास ‘ईश्वर सदन’ में स्थित संस्थान के मुख्य कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।