जन-जन तक पहुंचाएंगे सरकारी कौशल योजनाओं का लाभ : राजेश कश्यप
-गुजरात में आयोजित वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन में की सक्रिय भागीदारी
-दर्जनों व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहा है संस्थान
- गाँवों व कालोनियों में खोले जा रहे हैं व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के प्रभारी ने निदेशक राजेश कश्यप ने ‘वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन-2016’ (ग्लोबल स्कील सम्मिट 2016) में सक्रिय भागीदारी की। यह सम्मेलन गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में नवजीवन विकास केन्द्र (एनसीडी) के तत्वावधान में आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन गुजरात के राज्यपाल महामहिम ओ.पी. कोहली ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन में लगभग सभी प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। हरियाणा प्रदेश से रोहतक जिले के राजेश कश्यप ने बतौर जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक के रूप में भाग लिया। शिखर सम्मेलन से लौटे राजेश कश्यप ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान रोहतक प्रदेश के युवाओं, युवतियों और महिलाओं को भारत सरकार की कौशल योजनाओं का लाभ पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने आगे बताया कि संस्थान में 15 वर्ष व उससे अधिक उम्र के अशिक्षित, अल्पशिक्षित गरीब, जरूरतमन्द एवं अल्पसंख्यक युवक-युवतियों एवं महिलाओं को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करके स्वरोजगार स्थापित करने में हरसंभव मदद करेगा। प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने बताया कि गरीब लोगों की सुविधा के लिए गाँवों एवं शहरों की कॉलोनियों में व्यावसायिक उपकेन्द्रों की स्थापना की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि संस्थान में सिलाई, ब्यूटीशियन, मेहन्दी, बैग मेकिंग, खिलौने बनाना, बेसिक कम्प्यूटर कोर्स, हैण्डीक्राफ्ट, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, डोना-प्लेट बनाना, फल-सब्जी उत्पादन, सैनीटरी पैड बनाना आदि दर्जनों व्यावसायिक प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। प्रशिक्षण उपकेन्द्र स्थापित करवाने एवं अधिक जानकारी के लिए महम में चैबीसी के चबूतरे के पास ‘ईश्वर सदन’ में स्थित संस्थान के मुख्य कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।