Sunday, 11 December 2016

गरीब, बेरोजगार व जरूरतमंद तक पहुंचने में हमारी करें : राजेश कश्यप

गरीब, बेरोजगार व जरूरतमंद तक पहुंचने में हमारी करें : राजेश कश्यप

सुप्रभात ! गरीब, दलित, पिछड़ा, वंचित, अल्पसंख्यक, हाशिये पर बैठे निरक्षर व अल्पसाक्षर युवक, युवतियों, महिलाओं तक पहुंचना और उन्हें "स्वरोजगार" के सुनहरे अवसर उपलब्ध करवाकर उनके जीवन को उज्ज्वल बनाना ही हमारा मूल उद्देश्य, संकल्प और स्वप्न है।
यह सब आपके स्नेह, सहयोग और मार्गदर्शन से ही संभव होगा।
कृपया हरियाणा प्रदेश के कोने-कोने के गरीब, बेरोजगार व जरूरतमंद तक पहुंचने में हमारी करें, ताकि हम उनके आसपास व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र स्थापित करके उन्हें "स्वरोजगार" स्थापित करके अपने जीवन को उज्ज्वल बनाने के सुनहरी अवसर उपलब्ध करवा सकें.
निःसंदेह, यह हम सबके लिए बेहद पुण्य का काम होगा.
धन्यवाद..सादर आभार.

अधिक जानकारी के लिए नि:संकोच संपर्क करें :

-राजेश कश्यप
प्रभारी निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान रोहतक
(मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार)
'ईश्वर सदन' नजदीक चौबीसी का चबूतरा',
महम (रोहतक) हरियाणा-124112
Mob./Whats App No. 9416629889
email : jssrohtak@rediffmail.com

No comments:

Post a Comment