कौशलता विकास के लिए
व्यावसायिक प्रशिक्षण लेना बहुत जरूरी : राजेश कश्यप
- जनता कॉलोनी में पोशाक निर्माण व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र का उद्घाटन
‘‘ प्रशिक्षण स्वरोजगार में सफ लता प्राप्त करने एवं आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने की प्रथम सीढ़ी है। प्रशिक्षण से कौशलता का निर्माण होता है और हुनर में निखार आता है। इसलिए, कौशलता विकास के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिए।’’ ये शब्द मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान रोहतक के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने कहे। वे जनता कॉलोनी में पोशाक निर्माण व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र का उद्घाटन करने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि जन शिक्षण संस्थान गरीब, जरूरतमन्द निरक्षरों एवं अल्पशिक्षितों को उनके आसपास प्रशिक्षण पाने के अवसर उपलब्ध करवाता है। यह संस्थान की क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमती प्रियन्का ने कहा कि संस्थान प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार स्थापित करने में सहयोग करता है और साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के अन्दर छिपी प्रतिभाओं को निखारने के भरपूर अवसर भी देता है। इस अवसर पर संस्थान की अनुदेशिका कुमारी पूजा और श्रीमती निर्मला देवी उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment