Tuesday, 27 December 2016

जन शिक्षण संस्थान गरीबों के लिए सुनहरी सौगात

जन शिक्षण संस्थान गरीबों के लिए सुनहरी सौगात
प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह

- अनुदेशक व अनुदेशिका प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 
- व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम एवं स्वरोजगार निर्माण की दी गई जानकारियां
- दो दर्जन से अधिक अनुदेशक एवं अनुदेशिकाओं ने लिया भाग
 
 प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान से जुड़े कार्यक्रमों एवं योजनाओं से अवगत करवाते हुए प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप

 मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत द्वारा प्रायोजित एवं हरियाणा नवयुवक कला संगम द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान रोहतक द्वारा अनुदेशक व अनुदेशिकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के महानिदेशक डा. जसफूल सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने अपने मुख्य सम्बोधन में प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रशिक्षण हुनर को निखारने और ज्ञान को समृद्ध बनाने का सशक्त माध्यम होता है। इसलिए, हमें प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। डा. जसफूल सिंह ने आगे कहा कि संस्थान का मूल उद्देश्य निरक्षर, नवसाक्षर एवं अल्प शिक्षित गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक युवक-युवतियों एवं महिलाओं को रोजगारदायक प्रशिक्षण देकर आर्थिक तौरपर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना है। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने जन शिक्षण संस्थान की पृष्ठभूमि, उद्देश्यों, कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जन शिक्षण संस्थान भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक प्रमुख उपक्रम है जो देहात एवं शहरी गरीब एवं कम पढ़े लिखे लोगों के लिए सुनहरी सौगात है। इस संस्थान में भारत सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से होता है। आम लोगों को इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। इसके साथ ही राजेश कश्यप ने संस्थान द्वारा संचालित व्यवसायिक पाठ्क्रमों, सिद्धान्तों, प्रयोगिक कार्यों, से लेकर परीक्षा-प्रणाली व प्रशिक्षण-प्रमाण-पत्र के प्रावधानों तक विस्तार से जानकारियां दीं। उन्होंने व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार स्थापना में संभावित अवसरों का लाभ पहुंचाने के लिए संस्थान द्वारा किए जाने वाले समुचित प्रयासों पर भी गहराई से प्रकाश डाला। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजपति, क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमती प्रियन्का, जितेन्द्र गिरधर, सूर्य देव सिंह, प्रदीप कुमार आदि सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Thanks Print Media





No comments:

Post a Comment