रोहतक के गाँधी कैम्प में 'पोशाक-निर्माण' व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र स्थापित
-गरीब महिलाओं को पोशाक-निर्माण का दिया जायेगा प्रशिक्षण
गाँधी कैम्प में व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन्तला चौधरी और साथ में संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजपति |
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा शहर के गाँधी कैम्प में पोशाक-निर्माण प्रशिक्षण उपकेन्द्र स्थापित किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती शकुन्तला चौधरी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने की और संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजपति ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन्तला चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि बेरोजगारी व बेकारी को जड़ से मिटाने के लिए स्वरोजगार की राह अपनाएं। स्वरोजगार से स्वालंबन व स्वाभिमान पैदा होता है। स्वरोजगार में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण लेना बेहद जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि जन शिक्षण संस्थान साधुवाद का पात्र है कि उन्होंने गरीब महिलाओं की दिक्कतों को समझते हुए उनकीं कॉलोनी में ही व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र स्थापित करने का पुण्यदायी निर्णय लिया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
गाँधी कैम्प में व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन्तला चौधरी और साथ में संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजपति |
जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि संस्थान का मूल उद्देश्य गरीब, जरूरतमन्द, अनपढ़, नवसाक्षर व अल्पशिक्षित युवतियों, महिलाओं एवं युवकों को रोजगारदायक व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। इसके बाद उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और स्वावलंबी व आत्मनिर्भर जीवन जीने के लिए समुचित सहयोग व मार्गदर्शन दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि संस्थान गरीबी व बेकारी के उन्मूलन के लिए गाँवों से लेकर शहर की गरीब बस्तियों तक प्रशिक्षण उपकेन्द्र स्थापित कर रहा है, ताकि गरीबों व जरूरतमन्दों आसानी से इन व्यावसायिक प्रशिक्षणों का लाभ उठा सकें और अपने जीवन का उज्जवल बना। प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने कहा कि अपने गाँव या कॉलोनी में प्रशिक्षण उपकेन्द्र स्थापित करवाने के लिए महम में चौबीसी के चबूतरे के पास ‘ईश्वर सदन’ स्थित संस्थान के मुख्यालय में सीधे आवेदन भेजे जा सकते हैं।
गाँधी कैम्प में व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन्तला चौधरी और साथ में संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजपति |
सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजपति ने कहा कि संस्थान प्रशिक्षणार्थियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ ही उनके अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के भरपूर अवसर देता है। इसके साथ ही जीवन समृद्धात्मक शिक्षा पर भी जोर दिया जाता है। इसलिए, प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान के कार्यक्रमों को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने पोशाक निर्माण की अनुदेशिका श्रीमती चंचल देवी को प्रशिक्षण सम्बंधी सामग्री सौंपी और उचित दिशा-निर्देश जारी किए।
No comments:
Post a Comment