मादक वनस्पति उन्मूलन अभियान एवं श्रमदान
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, रोहतक ने स्वच्छता पखवाड़ा (16-31 जुलाई, 2018) के दौरान एक रचनात्मक कदम उठाते हुए मादक वनस्पति उन्मूलन अभियान चलाने एवं श्रमदान का निर्णय लिया। संस्थान के चेयरमैन डॉ. जसफूल सिंह ने बताया कि हमारे आसपास अनेक ऐसी मादक वनस्पतियां उगी हुई हैं, जिनका प्रयोग लोग नशे के लिए करते हैं। खासकर, युवा इन नशों का शिकार होकर अपना भविष्य तबाह कर रहे हैं और अनेक परिवार तबाह हो रहे हैं। ऐसी मादक वनस्पतियों के उन्मूलन का अभियान स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के लिए एक विशिष्ट रचनात्मक उपलब्धि होगी। इसी सोच एवं उद्देश्य के साथ संस्थान के प्रभारी निदेशक श्री राजेश कश्यप के नेतृत्व में संस्थान की एक टीम ने संस्थान के मुख्य कार्यालय के निकट नशे के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली भांग को जड़ से उखाड़ने का रचनात्मक अभियान बड़ी जोरशोर से चलाया। स्थानीय ग्रामीणों ने संस्थान के इस कदम का हृदय से स्वागत किया और संस्थान की टीम को साधुवाद दिया। मादक वनस्पति उन्मूलन अभियान की इस टीम ने संस्थान के चेयरमैन डॉ. जसफूल सिंह, प्रभारी निदेशक श्री राजेश कश्यप, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रियन्का के अलावा कु. मोनिया, श्रीमती प्रवीण कुमारी, श्री राजेश कुमार, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री प्रदीप कुमार, श्रीमती शीना, श्रीमती शकुन्तला, श्रीमती गीता, श्रीमती ममता आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
रिपोर्ट:
राजेश कुमार ‘कश्यप’
प्रभारी निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार)
मोबाईल नं.: 9416629889
email : jssrohtak@rediffmail.com
No comments:
Post a Comment