Monday, 16 July 2018

स्वच्छता-शपथ कार्यक्रम आयोजित


स्वच्छता-शपथ कार्यक्रम आयोजित
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा (16-31 जुलाई, 2018) अभियान की गतिविधियां शुरू कर दी गईं। इस अभियान का प्रारम्भ स्वच्छता-शपथ से की गई। स्वच्छता अभियान के सदस्यों को प्रभारी निदेशक श्री राजेश कुमार कश्यप ने निम्नलिखित स्वच्छता-शपथ दिलवाई:
मैं शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा/रहूंगी और उसके लिए समय दूंगा/दूंगी।
हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 2 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा/करूंगी।
मैं न गंदगी करूंगा, न किसी और को करने दूंगा/दूंगी।
सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा/करूंगी।
मैं यह मानता/मानती हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गन्दगी नहीं करते और न ही होने देते हैं।
इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत-मिशन का प्रचार करूंगा/करूंगी।
मैं आज जो शपथ ले रहा/रही हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा/करवाऊंगी।
वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घण्टे दे, इसके लिए प्रयास करूंगा/करूंगी।
मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

रिपोर्ट:

राजेश कुमार ‘कश्यप’
प्रभारी निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार)
मोबाईल नं.: 9416629889
email : jssrohtak@rediffmail.com


No comments:

Post a Comment