स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सेमीनार / कार्यशाला का आयोजन
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक, हरियाणा नवयुवक कला संगम एवं ग्रामीण विकास के लिए तरूण (गर्वित) के संयुक्त तत्वावधान में खण्ड विकास कार्यालय, महम (रोहतक) में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता जागरूकता सेमीनार/कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में जिला रोहतक के पाँच खण्डों रोहतक, महम, लाखनमाजरा, कलानौर और सांपला के कुल 115 युवक एवं युवतियों ने भाग लिया। इसमें जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के चेयरमैन डॉ. जसफूल सिंह ने अपने मुख्य सम्बोधन में सेमीनार में उपस्थित युवक एवं युवतियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया और पर्यावरण व स्वच्छता के लिए शपथ दिलवाई। इनके अलावा जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के प्रभारी निदेशक श्री राजेश कश्यप ने सेमीनार में स्वच्छता एवं पौधारोपण के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारियां देते हुए सभी लोगों से एक-एक पौधा लगाने व अपने आसपास सफाई रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर गर्वित योजना के जिला परियोजना प्रबन्धक श्री विजय रोहिल्ला, हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के विशेषज्ञ श्री रामचन्द्र पुनिया, श्री सुनील कुमार और गर्वित योजना के खण्ड अधिकारी श्री वेदपाल आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट:
राजेश कुमार ‘कश्यप’
प्रभारी निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार)
मोबाईल नं.: 9416629889
email : jssrohtak@rediffmail.com
No comments:
Post a Comment