Thursday, 19 July 2018

स्वच्छता अभियान के दौरान लगाए पौराणिक एवं औषधीय पौधे


स्वच्छता अभियान के दौरान लगाए पौराणिक एवं औषधीय पौधे
हरियाणा नवयुवक कला संगम, जन शिक्षण संस्थान, रोहतक एवं चौबीसी विकास संघ, महम के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 31 जुलाई के बीच स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान पौधारोपण अभियान भी जोरशोर से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सैंकड़ों पौराणिक एवं औषधीय पौधे लगाए गए। कल्पतरू, कदम, महुवा, तोतापरी, ढ़ाक, शरीफा, कचनार, प्राईड ऑफ इण्डिया, सेमल, टीकोमा गोरी चोरी आदि बहुगुणी औषधीय पौधे रोपित किए। इस अवसर पर हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह ने इन पौधों के औषधीय गुणों के बारे में विस्तार से बताया कि ये सब पौधे आयुर्वेदिक दृष्टि से बेहद गुणकारी हैं और भारतीय संस्कृति की अनमोल विरासत हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन पौधों का रोपण करने से जहां हमारी अमूल्य धरोहर का संवर्द्धन होगा, वहीं पर्यावरण संरक्षित होगा और रोगों पर अंकुश लगेगा। जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ और प्रदूषण भगाओ का नारा देते हुए सभी से एक-एक पौधा लगाने का आह्वान किया। हरियाणा नवयुवक कला संगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि वृक्ष जीवन का आधार हैं। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिएं। इस अवसर पर समाजसेविका टीना ग्रेवाल, मीना चौधरी, प्रियन्का, मोनिया, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।



रिपोर्ट:
राजेश कुमार ‘कश्यप’
प्रभारी निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार)
मोबाईल नं.: 9416629889
email : jssrohtak@rediffmail.com


No comments:

Post a Comment