Tuesday, 31 July 2018

स्वच्छता पखवाड़ा धूमधाम से सम्पन्न

स्वच्छता पखवाड़ा धूमधाम से सम्पन्न
-शहरी एवं ग्रामीणों को दिया स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का सन्देश, दिलाई शपथ
*******************************
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा 16 से 31 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। संस्थान के चेयरमैन डॉ. जसफूल सिंह ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता एवं पर्यावरण से जुड़ी आधा दर्जन भर रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गईं। उन्होंने आगे बताया कि इस पखवाड़े के दौरान रोहतक जिले के कई गाँवों एवं स्लम बस्तियों में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। चेयरमैन डॉ. जसफूल सिंह ने आगे बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान ग्राम एवं खण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में युवावर्ग को स्वच्छता की शपथ दिलाई और पर्यावरण स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही डॉ. जसफूल सिंह ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रमों में उल्लेखनीय सहयोग देने वाली सामाजिक संस्थाओं हरियाणा नवयुवक कला संगम, ग्रामीण विकास के लिए तरूण (गर्वित), चौबीसी विकास संघ और संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।  संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने स्वच्छता पखवाड़े की रचनात्मक गतिविधियों के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि लोगों को मादक पदार्थों के नशे बचाने के लिए भांग जैसी मादक वनस्पतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का अभियान चलाया गया। स्लम बस्तियों में पौधारोपण किया गया और शहर के पार्कों की सफाई की गई। राजेश कश्यप ने आगे बताया कि आम जन मानस को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति सजग व सहयोगी बनाने के लिए संस्थान के सदस्य घर-घर पहुंचे, उनके साथ पौधारोपण किया और साथ ही उन्हें स्वच्छता अपनाने व अधिक से अधिक पौधे लगाने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही स्वच्छता जागरूकता रैलियों का भी आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सराहनीय योगदान देने के लिए निर्मल देवी, स्वीटी, प्रियन्का, ममता, कोमल, मनीषा, काजल, सोनिया, प्रवीण, प्रिया, स्वाति, सीमा आदि को विशेष तौरपर सम्मानित किया गया।  







शुक्रिया और आभार प्रिंट मिडिया 




रिपोर्ट:
राजेश कुमार ‘कश्यप’
प्रभारी निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार)
मोबाईल नं.: 9416629889
email : jssrohtak@rediffmail.com

No comments:

Post a Comment