स्वच्छता अभियान चलाया और श्रमदान किया
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के तत्वावधान में 16 से 31 जुलाई के बीच स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान रोहतक जिले की स्लम बस्तियों, पार्कों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान जोरशोर से चलाया गया। सलारा मोहल्ला, रोहतक में संस्थान के पदाधिकारियों एवं पूर्व प्रशिक्षणार्थियों ने श्रमदान किया और गलियों एवं पार्क में सफाई अभियान चलाया। सलारा मोहल्ला के निवासियों ने संस्थान द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान के खूब प्रशंसा की और इस अभियान में सहयोगी बने। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के प्रभारी निदेशक श्री राजेश कश्यप ने स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से जानकारियां दीं और उपस्थित लोगों एवं पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ बढ़ाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का, अनुदेशिका निर्मल देवी, कु. स्वीटी एवं पूर्व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:
राजेश कुमार ‘कश्यप’
प्रभारी निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार)
मोबाईल नं.: 9416629889
email : jssrohtak@rediffmail.com
No comments:
Post a Comment