Monday 9 October 2017

स्वरोजगार आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण का मूल आधार है : राजेश कश्यप


स्वरोजगार आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण का मूल आधार है : राजेश कश्यप

मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के तत्वावधान में गाँव बालन्द में प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने ब्यूटीकल्चर, मेहन्दी, हेयर एण्ड केयर, मेकअप आदि कोर्स पूर्ण करने वाली प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरीत किए। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बधाईयां एवं शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण का लाभ उठाएं और स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें, क्योंकि स्वरोजगार आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण का मूल आधार है। राजेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा सिलाई-कटाई, ब्यूटीशियन, खिलौने बनाने, बैग बनाने, हैण्डीक्राफ्ट, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, डोना-कप-प्लेट बनाने, फैशन डिजायनिंग, फर्नीचर, जूती बनाने, हाथ की कढ़ाई आदि दर्जन भर रोजगारदायक प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 से 45 वर्ष की आयु वाली गरीब, जरूरतमन्द, अनपढ़, अल्पशिक्षित लड़कियां, लडक़े एवं महिलाएं इन प्रशिक्षणों का लाभ उठा सकती हैं। प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने कहा कि अपने गाँव, कस्बे अथवा कॉलोनी में संस्थान के प्रशिक्षण उपकेन्द्र खुलवाने के लिए संस्थान के महम चौबीसी के चबूतरे के पास स्थित मुख्य कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है अथवा संस्थान की जेएसएस रोहतक वेबसाईट या फेसबुक पर अनुरोध भेजा जा सकता है। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का, अनुदेशिका मिनाक्षी मलिक आदि उपस्थित थीं। 

(राजेश कश्यप)
प्रभारी निदेशक
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार)
मोबाईल नं.: 9416629889




















Thanks Print Media


Friday 29 September 2017

विजयदशमी (दशहरे) के पावन-पर्व पर हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं


विजयदशमी (दशहरे) के पावन-पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं। हर पर्व अधर्म पर धर्म की, बुराई पर अच्छाई की, असत्य पर सत्य की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का सन्देश देता है। इसलिए, हर पर्व पर हमें धर्म, अच्छाई, सत्य एवं प्रकाश को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। हर पर्व हमें शांति, सौहार्द, एकता, भातृ-भावना की सीख देता है। सब मिलकर पर्व मनाएं और पर्व के मूल सन्देश व मर्म को समझें और समझाएं। आपकी निरन्तर सुख-समृद्धि एवं तरक्की की शुभमंगलकामनाएं।
-डॉ. जसफूल सिंह,
चेयरमैन,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार)
एवं
-राजेश कश्यप
प्रभारी निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार)
मोबाईल/वाट्सअप नं.: 9416629889

Saturday 16 September 2017

महम स्थित ‘ईश्वर सदन’ में ड्रेस मेकिंग के कोर्स का उद्घाटन

महम स्थित ‘ईश्वर सदन’ में ड्रेस मेकिंग के कोर्स का उद्घाटन


हमें किसी भी उद्यम में सफलता सुनिश्चित करने के लिए कौशलता हासिल करनी चाहिए और कौशलता हासिल करने के लिए प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिए। यह आह्वान जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के चेयरमैन डॉ. जसफूल सिंह ने महम स्थित ‘ईश्वर सदन’ में ड्रेस मेकिंग के कोर्स का उद्घाटन करते हुए उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से किया। उन्होंने आगे कहा कि आज कौशल और प्रतियोगिता का युग है और जिसके पास कौशल है, वही इस प्रतिस्पद्र्धी युग में सफलता हासिल कर सकता है। डॉ. जसफूल सिंह ने आगे कहा कि संस्थान प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वरोजगार स्थापित करने के लिए भी समुचित मार्गदर्शन देता है। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा सिलाई, हाथ की कढ़ाई, ब्यूटीशिन, खिलौने बनाने, बैग बनाने, जूती बनाने, डोना-कप-प्लेट बनाने, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, फर्नीचर, हैण्डीक्राफ्ट आदि दर्जन भर विभिन्न रोजगारदायक प्रशिक्षण संचालित किए जा रहे हैं। देहात, कस्बों व कॉलोनियों में भी प्रशिक्षण उपकेन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। राजेश कश्यप ने आगे बताया कि 15 से 45 वर्ष तक के गरीब, जरूरतमन्द, अनपढ़ अथवा अल्पशिक्षित महिलाएं, लड़कियां व लडक़े संस्थान से रूचिनुसार प्रशिक्षण ले सकते हैं। प्रशिक्षण उपरांत उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से प्रशिक्षण-प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र गिरधर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का, लेखाकार अनिल कुमार, अनुदेशिका रीतू सैनी आदि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

(राजेश कश्यप)
प्रभारी निदेशक
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
मोबाईल नं.- 9416629889
Thanks Print Media





Monday 7 August 2017

प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हरिपुर पालीवास गाँव की गरीब एवं जरूरतमंद 22 महिलाओं को डोना-कप-प्लेट बनाने के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र संस्थान के चेयरमैन डॉ. जसफूल सिंह एवं प्रभारी निदेशक राजेश कश्यप ने वितरीत किए। चेयरमैन डॉ. जसफूल सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डोना-कप-प्लेट का प्रयोग विवाह, पार्टी, सार्वजनिक कार्यक्रमों में बड़े स्तर पर होने लगा है और इसकी डिमाण्ड बढ़ गई है। ऐसे में यह प्रशिक्षण बेहद महत्वपूर्ण एवं लाभदायक सिद्ध होने वाला है। उन्होंने स्वरोजगार स्थापित करने एवं उद्यम की सफलता के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक ने कहा कि उनका उद्देश्य गरीब, बेरोजगार, जरूरतमंद, अल्पशिक्षित अथवा निरक्षर लोगों के जीवन में नया बदलाव लाना है और उनके सामाजिक व आर्थिक स्तर को ऊपर उठाना है। उन्होंने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे रोजगारदायक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे विस्तार से जानकारियां दीं और समाज के लोगों को उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का ने बताया कि संस्थान में बहुमुखी प्रतिभाओं के हुनर को तराशने के लिए अनेक तरह की प्रतियोगिताओं, संगोष्ठियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र गिरधर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियन्का, लेखाकार अनिल पूनिया, चंचल आदि सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। 

(राजेश कश्यप)
प्रभारी निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार)
मोबाईल नं. - 9416629889




















Thanks Print Media