Saturday 7 September 2019

भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए ली शपथ

भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए ली शपथ, चलाया हस्ताक्षर अभियान
भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए स्वयं से करनी होगी शुरूआत : राजेश कश्यप
भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ दिलवाते हुए जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के निदेशक राजेश कश्यप

कौशलता विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान रोहतक और एंटी करप्शन फाऊंडेशन ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया। मासिक बैठक के दौरान संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप ने सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशिक्षणार्थियों से भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए अपना समुचित योगदान देने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाने और किसी भी रूप में भ्रष्टाचार में शामिल न होने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर निदेशक राजेश कश्यप ने कहा कि एक नए भारत के निर्माण के लिए हमें अपने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना ही होगा और इसके लिए हमें स्वयं से ही शुरूआत करनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार सिर्फ पैसे की हेरफेर का ही नहीं होता है, बल्कि अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी के साथ न निभाना भी भ्रष्टाचार के दायरे में आता है। निदेशक ने आगे कहा कि यदि हम सब स्वयं से यह निश्चय कर लें कि न रिश्वत लेंगे और न देंगे, अपनी जिम्मेदारियों एवं उत्तरदायित्वों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पूरी करेंगे, भ्रष्टाचार के विरूद्ध मिलकर आवाज उठाएंगे तो हमारा राष्ट्र सच्चे अर्थों में भ्रष्टाचार मुक्त होगा और स्वतः एक नए देश का निर्माण होगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राजेश कश्यप को एंटी करप्शन फाऊंडेश ऑफ इण्डिया द्वारा मुख्य जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर भ्रष्टाचार के विरूद्ध हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें संस्थान के सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों, अनुदेशकों, अनुदेशिकाओं और प्रशिक्षणार्थियों आदि ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीति, अनुदेशिका नीलम नेहरा, निर्मला देवी, मिनाक्षी, रीतु सैनी, मन्जीत, मौसमी, सुमित्रा, निर्मल, सुनीता, सुनीषा आदि उपस्थित रहे।































प्रिन्ट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार मित्रों का तहेदिल से आभार और शुक्रिया।
-राजेश कश्यप
निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक।




Wednesday 4 September 2019

सन्देश : श्री राजेश कुमार कश्यप, निदेशक

सन्देश : श्री राजेश कुमार कश्यप, निदेशक
******
Mr. Rajesh Kr. Kashyap, Director, JSS Rohtak
आपसे विनम्र निवेदन है कि अपना थोड़ा सा कीमती समय दें और इस विडियो को जरूर देखें। आपके अमूल्य सुझावों और प्रतिक्रियाओं का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

Please Click the Link for More Details…

Saturday 3 August 2019

जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा तीज पर्व पर मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन


तीज पर्व पर मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन


जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा तीज पर्व पर मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को तीज पर्व के महत्व से अवगत करवाया गया। 
मेहन्दी प्रतियोगिता में महम, सीसर, मायना, मातो भैणी, निन्दाना आदि व्यावसायिक उपकेन्द्र की प्रशिक्षुओं ने बड़ी उमंग एवं उत्साह के साथ भाग लिया। 
प्रतियोगिता में चेयरमैन डा. जसफूल सिंह, निदेशक राजेश कश्यप और प्रबन्धन बोर्ड सदस्य प्रवीण ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। 
प्रतियोगिता में काजल सुपुत्री श्री सतीश कुमार ने प्रथम, रीतु सुपुत्री हीरा सिंह ने द्वितीय, अंजु सुपुत्री सुरेश कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। 
सांत्वना पुरस्कार के रूप में सोनिका सुपुत्री नफे सिंह और सुनीषा सुपुत्री रामनिवास को चुना गया। विशेष पुरस्कार से मनीति को सम्मानित किया गया। 

विजेता प्रतिभागियों को निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार, लेखाधिकारी हेमन्त शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीति, राजेश, शिव, विष्णु, निर्मला, सुनीता, रीतु, मनजीत आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

With Regards,

(RAJESH KR. KASHYAP)
Director,
JAN SHIKSHAN SANSTHAN, ROHTAK (HARYANA)
(Ministry of Skill Development & Entrepreneurship, Govt. of India)
Mobile/Whats App No, : 9416629889

Wednesday 31 July 2019

जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित


स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित
प्रतियोगिता विजेताओं को किया सम्मानित



जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता चेयरमैन डा. जसफूल सिंह और संचालन निदेशक राजेश कश्यप ने किया। उल्लेखनीय है कि 16 से 31 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। 

इस दौरान स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्थान के पदाधिकारियों और प्रशिक्षणार्थियों ने पर्यावरण जागरूकता रैली और पौधारोपण के जरिए समाज को पर्यावरण संरक्षण और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का सन्देश दिया। 

इसके साथ ही स्वैच्छिक श्रमदान का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रशिक्षण केन्द्र व आसपास साफ-सफाई के कार्य किए गए। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान पोस्टर, भाषण, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। 

समारोह में सभी प्रतियोगी विजेताओं को सम्मानित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में बसकर व सुमन ने प्रथम, निर्मला व आशा ने द्वितीय और मोनिका व किरन ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि, अन्नू महम, अन्जु व निशा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में अन्नू ने प्रथम, प्रियन्का ने द्वितीय और अन्नू मायना ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि रेखा व रीतू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 

स्लोगन प्रतियोगिता में अन्नू ने प्रथम, मधु ने द्वितीय और अन्नू मायना ने तृतीय स्थान हासिल किया गया।  इस अवसर पर चेयरमैन डा. जसफूल सिंह ने पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलवाई और अधिक से अधिक पेड़ लगाने और स्वच्छता पर जोर देने का आह्वान किया। 

निदेशक राजेश कश्यप ने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान दिए गए सराहनीय योगदान के लिए संस्थान के सभी पदाधिकारियों, अनुदेशक, अनुदेशिकाओं और प्रशिक्षणार्थियों की सराहना की और प्रतियोगिताओं में बाजी मारने वाले विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं।  

इस अवसर पर प्रबन्धन बोर्ड सदस्य प्रवीण, कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीति, राजेश, रीतू, सुनीता, सुनीषा, निर्मला, शिव, विष्णु आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Thanks Print Media







With Regards,

(RAJESH KR. KASHYAP)
Director,
JAN SHIKSHAN SANSTHAN, ROHTAK (HARYANA)
(Ministry of Skill Development & Entrepreneurship, Govt. of India)
Mobile/Whats App No, : 9416629889