Monday 30 January 2017

मानव तस्करी विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित


मानव तस्करी विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित
************
वोमैन पॉवर कनैक्ट, दिल्ली, ऐशिया फाऊंडेशन एवं हरियाणा नवयुवक कला संगम, रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में मानव-तस्करी विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में मानव तस्करी, बाल एवं महिला संरक्षण के क्षेत्र से जुड़े हरियाणा प्रदेश की सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं के दो दर्जन से अधिक प्रतिनिधियों, शोधार्थियों एवं समाजसेवियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके साथ ही कार्यशाला में ऐसी महिलाओं ने भी भागीदारी की, जो दूसरे प्रदेशों से हरियाणा में विवाहित हैं। हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह की अध्यक्षता में हरियाणा में खरीद कर लाई गई महिलाओं की स्थिति, कानूनी प्रावधान, समस्याएं, चुनौतियां, समाधान आदि विभिन्न विषयों पर दिनभर गहन चिन्तन-मन्थन हुआ। इसके अलावा, बाल शोषण, अपहरण, बाल मजदूरी आदि पर भी गम्भीर चिन्तन हुआ। कार्यशाला में मानव-तस्करी से जुड़े हर पहलू पर बारीकी से चिन्तन-मन्थन के बाद कार्ययोजना भी तैयार की गई। सरकारी नीतियों में सुधार, बजट में बढ़ौतरी, सामाजिक संस्थाओं की कारगर भूमिका, पंचायतों की भागीदारी, पंजीकरण प्रणाली एवं ट्रैकिंग प्रणाली आदि अनेक ऐसे सुझाव कार्यशाला में दर्ज किए गए, जो मानव तस्करी की शिकार होने वाली महिलाओं, युवतियों एवं नाबालिग बच्चियों की जिन्दगी को सुधारने में कारगर साबित हो सकते हैं। 
इस कार्यशाला में वोवैन पॉवर कनैक्ट से जुड़ी श्रीमती गायत्री शर्मा, श्रीमती गार्गी एवं श्रीमती पारूल, हरियाणा नवयुवक कला संगम से महानिदेशक डॉ. जसफूल सिंह, पुलिस विभाग से धर्मराज, राजीव, नरेश कुमार, राज्य संसाधन केन्द्र रोहतक से अविनाश सैनी, सुभाष, डब्लूसीडी, रोहतक से करमिन्द्र कौर, सोसायटी यूनिवर्सल सोशल हैल्थ ऐसोसिएशन से डॉ. प्रवीण चौधरी, जन शिक्षण संस्थान से राजेश कश्यप, हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति जीन्द से मनीष, मीडिया से राजकुमार, एमडीयू शोधार्थी मीना कुमारी, वोमैन आर्गेनाईजेशन से शकुन्तला चौधरी, प्रोटेक्शन अधिकारी प्रवीण, सीडब्लूई यमुनानगर से सतपाल कौर, बीएनसीआई पंचकूला से नवीन ग्रेवाल, चौबीसी विकास संघ से प्रियन्का, समाजसेवी राकेश आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और अपने सुझाव दर्ज करवाए।




















































Thanks Print Media