Saturday 3 August 2019

जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा तीज पर्व पर मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन


तीज पर्व पर मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन


जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा तीज पर्व पर मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को तीज पर्व के महत्व से अवगत करवाया गया। 
मेहन्दी प्रतियोगिता में महम, सीसर, मायना, मातो भैणी, निन्दाना आदि व्यावसायिक उपकेन्द्र की प्रशिक्षुओं ने बड़ी उमंग एवं उत्साह के साथ भाग लिया। 
प्रतियोगिता में चेयरमैन डा. जसफूल सिंह, निदेशक राजेश कश्यप और प्रबन्धन बोर्ड सदस्य प्रवीण ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। 
प्रतियोगिता में काजल सुपुत्री श्री सतीश कुमार ने प्रथम, रीतु सुपुत्री हीरा सिंह ने द्वितीय, अंजु सुपुत्री सुरेश कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। 
सांत्वना पुरस्कार के रूप में सोनिका सुपुत्री नफे सिंह और सुनीषा सुपुत्री रामनिवास को चुना गया। विशेष पुरस्कार से मनीति को सम्मानित किया गया। 

विजेता प्रतिभागियों को निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार, लेखाधिकारी हेमन्त शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीति, राजेश, शिव, विष्णु, निर्मला, सुनीता, रीतु, मनजीत आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

With Regards,

(RAJESH KR. KASHYAP)
Director,
JAN SHIKSHAN SANSTHAN, ROHTAK (HARYANA)
(Ministry of Skill Development & Entrepreneurship, Govt. of India)
Mobile/Whats App No, : 9416629889