Saturday 15 February 2020

जन शिक्षण संस्थान मिटा रहा है गरीबी और बेरोजगारी का कलंक: राजेश कश्यप

Punjab Kesari 15-02-2020
जन शिक्षण संस्थान मिटा रहा है गरीबी और बेरोजगारी का कलंक: राजेश कश्यप
· निन्दाना में प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित
· प्रशिक्षण उपरांत 250 महिलाएं हुईं स्वरोजगार की राह पर अग्रसित
प्रशिक्षण लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के निदेशक राजेश कश्यप
जन शिक्षण संस्थान गरीबी और बेरोजगारी के कलंक को मिटा रहा है। संस्थान 15 से 45 वर्ष की आयु के गरीब, जरूरतमन्द, निरक्षर, अल्पशिक्षित अथवा पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले युवक, युवतियों एवं महिलाओं को रोजगारदायक व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार की राह पर अग्रसित कर रहा है। इन प्रशिक्षणों का लाभ रोहतक जिले के पाँचों ब्लॉकों महम, रोहतक, लाखनमाजरा, कलानौर और सांपला के गाँवों, कस्बों व कॉलोनियों में खोले गए उपकेन्द्रों के माध्यम से दिया जा रहा है। 
Ajit Samachar 15-02-2020
यह जानकारी कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के निदेशक राजेश कश्यप ने गाँव निन्दाना में आयोजित प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा दी। 
Amar Ujala 15-02-2020
उन्होंने आगे कहा कि आज जिसके हाथ में हुनर है, वही विनर है। यदि हम अपने हुनर यानी कौशल से स्वरोजगार की राह पर अग्रसित होते हैं तो हमें न केवल गरीबी और बेरोजगारी से छुटकारा मिल सकता है, बल्कि एक सुनहरे भविष्य के निर्माण में भी कामयाब हो सकते हैं। 

Dainik Jagran 15-02-2020
कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें, इसके लिए मांग के अनुरूप नए प्रशिक्षण उपकेन्द्र भी खोले जा रहे हैं। 
प्रशिक्षण लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरीत करते हुए जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के निदेशक राजेश कश्यप
उन्होंने कहा कि जेएसएस रोहतक नाम से संस्थान को सोशल मीडिया के ब्लॉग, वाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर और यूट्यूब जैसे महत्वपूर्ण मंचों से जोड़ा गया है ताकि संस्थान से जुड़ी जानकारियां सबको सहज उपलब्ध हो सकें। 
प्रशिक्षण लाभार्थियों के साथ जन शिक्षण संस्थान, रोहतक के निदेशक राजेश कश्यप
उन्होंने आगे बताया कि निन्दाना में 250 लड़कियों एवं महिलाओं ने ड्रेस मेकिंग, ब्यूटीकल्चर, फैशन डिजायनिंग, फाईबर प्रोडक्ट आदि का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण हासिल करके स्वरोजगार की राह पर अग्रसित हुई हैं। इस अवसर पर नीलम, सुमित्रा, सुदेश, सुनीता, सुनीषा आदि प्रशिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

कैमरे की नज़र 
































































































































सोशल मीडिया के माध्यम से जन शिक्षण संस्थान, रोहतक से जुड़ने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं।


-राजेश कश्यप
निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार)
मोबाईल नं.: 9416629889