Wednesday 31 July 2019

जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित


स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित
प्रतियोगिता विजेताओं को किया सम्मानित



जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता चेयरमैन डा. जसफूल सिंह और संचालन निदेशक राजेश कश्यप ने किया। उल्लेखनीय है कि 16 से 31 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। 

इस दौरान स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्थान के पदाधिकारियों और प्रशिक्षणार्थियों ने पर्यावरण जागरूकता रैली और पौधारोपण के जरिए समाज को पर्यावरण संरक्षण और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का सन्देश दिया। 

इसके साथ ही स्वैच्छिक श्रमदान का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रशिक्षण केन्द्र व आसपास साफ-सफाई के कार्य किए गए। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान पोस्टर, भाषण, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। 

समारोह में सभी प्रतियोगी विजेताओं को सम्मानित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में बसकर व सुमन ने प्रथम, निर्मला व आशा ने द्वितीय और मोनिका व किरन ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि, अन्नू महम, अन्जु व निशा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में अन्नू ने प्रथम, प्रियन्का ने द्वितीय और अन्नू मायना ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि रेखा व रीतू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 

स्लोगन प्रतियोगिता में अन्नू ने प्रथम, मधु ने द्वितीय और अन्नू मायना ने तृतीय स्थान हासिल किया गया।  इस अवसर पर चेयरमैन डा. जसफूल सिंह ने पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलवाई और अधिक से अधिक पेड़ लगाने और स्वच्छता पर जोर देने का आह्वान किया। 

निदेशक राजेश कश्यप ने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान दिए गए सराहनीय योगदान के लिए संस्थान के सभी पदाधिकारियों, अनुदेशक, अनुदेशिकाओं और प्रशिक्षणार्थियों की सराहना की और प्रतियोगिताओं में बाजी मारने वाले विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं।  

इस अवसर पर प्रबन्धन बोर्ड सदस्य प्रवीण, कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीति, राजेश, रीतू, सुनीता, सुनीषा, निर्मला, शिव, विष्णु आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Thanks Print Media







With Regards,

(RAJESH KR. KASHYAP)
Director,
JAN SHIKSHAN SANSTHAN, ROHTAK (HARYANA)
(Ministry of Skill Development & Entrepreneurship, Govt. of India)
Mobile/Whats App No, : 9416629889

Monday 29 July 2019

JSS Rohtak News Channel पर आपका हार्दिक स्वागत है।


JSS Rohtak News Channel
JSS Rohtak News Channel पर आपका हार्दिक स्वागत है।
*******
आपको यह सूचना देते हुए हमें अति हर्ष हो रहा है कि जन शिक्षण संस्थान, रोहतक सोशल मीडिया के प्रमुख मंचों ब्लॉग, फेसबुक, वाट्सअप और ट्वीटर आदि पर आने के बाद अब अपना यूट्यूब चैनल JSS Rohtak News शुरू करने जा रहा है। हम आपको JSS Rohtak News Channel पर जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से रूबरू करवाएंगे। इसके साथ ही कौशलता विकास एवं जीवन समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाएंगे। सफल प्रशिक्षणार्थियों और कौशलता विकास से जुड़ी हस्तियों के साक्षात्कार भी प्रस्तुत करेंगे। स्वरोजगार निर्माण के लिए अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाएंगीं।
*अतः स्वरोजगार स्वावलंबन से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे JSS Rohtak News Channel को अभी सब्सक्राईब (Subscribe) करें और लाईक व शेयर (Like & Share) जरूर करें ताकि आप तक हर जानकारी शीघ्र सीधे पहुंच सके।*

*JSS Rohtak News Channel से जुड़ने के लिए कृपया नीचे दिए लिंकको क्लिक करें:*


सादर।

*राजेश कुमारकश्यप’*
निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक।
(कौशलता विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार )


Saturday 27 July 2019

मायना में स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन


मायना में स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए निदेशक राजेश कश्यप
  मायना में स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा गाँव मायना में स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप और क्षेत्र समन्वयक कविता तोमर ने की। 
मायना में स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र समन्वयक कविता तोमर
उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा 16 से 31 जुलाई के बीच स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत गाँवों व शहर में कई तरह के कायक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मायना गाँव में स्वच्छता कार्यशाला और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 
मायना में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालते हुए जन शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थी
इसके साथ ही पौधारोपण भी किया गया। स्वच्छता कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से जानकारियां दी गईं। 

मायना में पौधारोपण करते हुए जन शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थी
निदेशक राजेश कश्यप ने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि हमें स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से करनी होगी। स्वच्छता से ही स्वस्थता का निर्माण होता है। निदेशक राजेश कश्यप ने पहले अपने घर में, उसके बाद अपने मोहल्ले व कॉलोनी में स्वच्छता लाने का आह्वान किया और प्रशिक्षणार्थियों को संकल्प दिलाया। क्षेत्र समन्वयक कविता तोमर ने प्रशिक्षणार्थियों को पर्यावरण संरक्षण पर जोर देने का आह्वान किया और उन्हें अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। 
स्वच्छता भाषण प्रतियोगिता में विजेता प्रतियोगी को सम्मानित करते हुए निदेशक राजेश कश्यप
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों के लिए स्वच्छता का महत्व और पर्यावरण संरक्षण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही गाँव में पर्यावरण जागरूकता रैली भी निकाली गई। भाषण प्रतियोगिता में अन्नू सुपुत्री अजीत सिंह ने प्रथम, अन्नू सुपुत्री सतीश ने द्वितीय स्थान और प्रियन्का पत्नी नसीब सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। 
स्वच्छता भाषण प्रतियोगिता में विजेता प्रतियोगी को सम्मानित करते हुए निदेशक राजेश कश्यप
जबकि रीतू और रेखा को क्रमशः चौथा व पांचवां स्थान हासिल किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को निदेशक राजेश कश्यप व क्षेत्र समन्वयक कविता गोयत ने पुरस्कृत किया। स्वच्छता पर उल्लेखनीय कार्य के लिए अनुदेशिका निर्मला देवी को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया या। 

स्वच्छता भाषण प्रतियोगिता में विजेता प्रतियोगी को सम्मानित करते हुए निदेशक राजेश कश्यप
समाजसेवी राज शर्मा व मोहित ने भी कार्यशाला में भागीदारी की।

Thanks Print Media





With Regards,

(RAJESH KR. KASHYAP)
Director,
JAN SHIKSHAN SANSTHAN, ROHTAK (HARYANA)
(Ministry of Skill Development & Entrepreneurship, Govt. of India)
Mobile/Whats App No, : 9416629889

Wednesday 17 July 2019

जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ

प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप
महम खण्ड के गाँव भैणी मातो में दिलाई स्वच्छता शपथ
गाँव भैणी मातो में धानक चौपाल में प्रशिक्षणार्थियों के साथ साफ-सफाई करते हुए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप
धानक चौपाल में साफ-सफाई करके स्वच्छता पखवाड़े का किया शुभारम्भ
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक द्वारा 16 से 31 जुलाई के बीच स्वच्छता पखवाड़ा मनाने की शुरूआत की गई। स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ निदेशक राजेश कश्यप ने महम खण्ड के गाँव भैणी मातो में संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण उपकेन्द्र में प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता संकल्प दिलाकर किया। 
प्रशिक्षणर्थियों के साथ संसथान के निदेशक राजेश कश्यप और कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार 
प्रशिक्षणार्थियों ने शपथ ली कि वे स्वयं भी स्वच्छता के लिए समय देंगे और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही वे स्वच्छता की शुरूआत सबसे पहले स्वयं से, अपने परिवार से, अपने मोहल्ले से, अपने गाँव से और अपने कार्यस्थल से करेंगे। 
गाँव भैणी मातो में स्वच्छता के लिए प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप
इस शपथ पर अमल करते हुए धानक चौपाल में संचालित प्रशिक्षण उपकेन्द्र में निदेशक राजेश कश्यप, कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार और अनुदेशिका सुनीता देवी के नेतृत्व में प्रशिक्षणार्थियों ने साफ-सफाई की। 
गाँव भैणी मातो में स्वच्छता के लिए प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से जानकारियां देते हुए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से जानकारियां दी गईं। जन शिक्षण संस्थान की इस पहल को ग्रामीणों ने खूब सराहा। 
गाँव भैणी मातो में स्वच्छता के लिए प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप
निदेशक राजेश कश्यप ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान जिले के अलग-अलग गाँवों एवं काॅलोनियों में संचालित सभी प्रशिक्षण उपकेन्द्रों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा और प्रशिक्षणार्थियों सहित स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता में अपना सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
Thanks Print Media



 




Monday 15 July 2019

जन शिक्षण संस्थान, रोहतक में विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल युवा संवाद का आयोजन

कौशल युवा संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्थान के चेयरमैन डा. जसफूल सिंह
विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल युवा संवाद का आयोजन

कौशल युवा संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप
विश्व युवा कौशलता दिवस पर कौशलता विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान में कौशल युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन डा. जसफूल सिंह ने और संचालन निदेशक राजेश कश्यप ने किया। युवा कौशल संवाद में संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षण प्राप्त करके सफलतापूर्वक स्वरोजगार स्थापित करने वाले लाभार्थियों ने बड़ी संख्या में बढ़चढ़कर भाग लिया। 
कौशल युवा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन डा. जसफूल सिंह
इस अवसर पर चेयरमैन डा. जसफूल सिंह ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र की महासभा द्वारा वैश्विक स्तर पर युवाओं में तकनीकी, व्यावसायिक और अन्य कौशलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि भारत में युवा कौशलता को बढ़ावा देने के लिए स्किल इंडिया कैम्पेन, और राष्ट्रीय कौशलता विकास मिशन, कौशल विकास और उद्यमिता जैसे बहुउद्देशीय कार्यक्रमों की शुरूआत की गई है। 
कौशल युवा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निदेशक राजेश कश्यप
संस्थान के निदेशक एवं कौशल युवा संवाद के संयोजक राजेश कश्यप ने बताया कि भारत सरकार देश की 65 प्रतिशत युवा आबादी को कौशलता प्रदान करके उन्हें सफलता की नई बुलन्दियों पर ले जाना चाहती है। इसके लिए बड़े पैमाने पर युवाओं को प्रशिक्षित करने और उन्हें आर्थिक मदद के रूप में ऋण सुविधाएं उपलबध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। निदेशक राजेश कश्यप ने बताया कि देशभर के जन शिक्षण संस्थान केन्द्र सरकार के लक्ष्यों की पूर्ति में अहम योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 
कौशल युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेते हुए विजेता व सफल प्रशिक्षणार्थी सुमन
इस अवसर पर कौशल युवा संवाद प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें सुमन, सुमित्रा, लता, डिम्पल, सोनिया, आशा, पिन्की, प्रिया, रीतु, प्रिति के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सुमन ने बाजी मारी। इसके साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के साथ संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रमों, जागरूकता गतिविधियों, पाठ्यक्रमों, गुणवता, व सुधार आदि अनेक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। 

Thanks Print Media





(राजेश कश्यप)
निदेशक,
जन शिक्षण संस्थान, रोहतक
(कौशलता विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार)
मोबाईल/वाट्सअप नं.: 9416629889
Please Click the Link for More Details
Blog : www.jssrohtak.blogspot.in
Facebook : /Jan Shikshan Sansthan.Rohtak
Twitter : @JssRohtak

Thursday 11 July 2019

सेमीनार में प्रशिक्षणार्थियों ने लिया संकल्प...बढ़ती जनसंख्या के प्रति जगाएंगे जागरूकता की अलख


बढ़ती जनसंख्या के प्रति जागरूकता की अलख जगाने का संकल्प लेते हुए प्रशिक्षणार्थी
विश्व जनसंख्या दिवस पर जन शिक्षण संस्थान में सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में बढ़ती जनसंख्या और बढ़ती चुनौतियां विषय पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला। सेमीनार के अध्यक्ष संस्थान के चेयरमैन डा. जसफूल सिंह और संयोजक निदेशक राजेश कश्यप थे। 

सेमीनार को सम्बोधित करते हुए जन शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डा. जसफूल सिंह
सेमीनार में अपने अध्यक्षीय भाषण में डा. जसफूल सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या के मुद्दे लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। आज विश्व की जनसंख्या 760 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। इसमें 141 करोड़ चीन और 135 करोड़ लोग भारत के शामिल हैं। डा. जसफूल सिंह ने कहा कि यदि इसी गति से जनसंख्या बढ़ती रही तो वर्ष 2050 तक हमारे देश की जनसंख्या विश्व में प्रथम स्थान पर होगी। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि इस बढ़ती जनसंख्या के कारण ही देश में बेरोजगारी, बेकारी, कुपोषण, अपराध, भूखमरी जैसी गम्भीर समस्याओं ने जन्म लिया है। इसलिए, जनसंख्या पर नियन्त्रण बेहद आवश्यक है। 

सेमीनार को सम्बोधित करते हुए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप
संस्थान के निदेशक राजेश कश्यप ने सेमीनार में बढ़ती जनसंख्या से उत्पन्न चुनौतियों एवं विसंगतियों पर विस्तार से जानकारियां दीं। उन्होंने बढ़ती जनसंख्या पर अंकुश लगाने के लिए परिवार नियोजन पर बल देने और लड़के को कम से कम 21 वर्ष एवं लड़की को 18 वर्ष की उम्र में ही विवाह करने का आह्वान किया। सेमीनार में उपस्थित प्रषिक्षणार्थियों ने बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक करने की अलख जगाने का संकल्प सामूहिक रूप से लिया। इस अवसर पर प्रवीण कुमारी, रीतू सैनी, राजेश कुमार, शिव, विष्णु आदि संस्थान के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।